पंचकूला: हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, जेट का पायलट पैराशूट की मदद (parachute help) से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा. तुरंत जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेज दी गई है.
हादसा इतना खौफनाक था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान के टुकड़े बिखर गए और काफी दूर तक नजर आए. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, यह जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले इसे किसी घनी आबादी से दूर ले जाने में सफलता पाई.
वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “भारतीय वायुसेना के एक जगुआर विमान के क्रैश का कारण सिस्टम में खराबी थी.” इस घटना की सच्चाई जानने के लिए वायुसेना ने जांच का आदेश दे दिया है. वायु सेना की तरफ से पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो. ऐसे हालात में अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी जाती है और आगे किसी भी कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved