प्रयागराज (Prayagraj)। Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) भारतीय वायु सेना (Air Force Day) भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी। ये पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश के लिए बेहद गौरव का पल होगा, क्योंकि इस बार प्रयागराज (Prayagraj) में एयर शो (Air Force Day Parade And Flypast) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए संगमनगरी खास रूप में नजर आएगी।
भारतीय वायुसेना के बारे में जानें
भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया में सबसे बड़ा है। भारतीय वायुसेना के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक यह अपने ध्येय वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ के मार्ग पर चल रहा है। इसका अर्थ है ‘गर्व के साथ आकाश को छूना।’ वायु सेना के इस ध्येय वाक्य को भगवत गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है। भारतीय वायुसेना का रंग नीला, आसमानी नीला और सफेद है।
#91stAnniversary pic.twitter.com/KYWbIiMAnB
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 3, 2023
कब मनाया जाता है वायुसेना दिवस?
भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें सेना के अधिकारी समेत कई दिग्गज शामिल होते हैं और आसमान में दमदार विमानों का प्रदर्शन किया जाता है, हालांकि इस बार भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) 8 अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में मनाने जा रही है।
इसके पहले चीफ एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट थे, जो 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक इस पद पर रहे. उन्होंने ही एयरफोर्स को आर्मी से आजाद करवाया था.हालांकि प्रथम भारतीय के रूप में एयर मार्शल सुब्रत मुखर्जी ने 1 अप्रैल 1954 को एयर फोर्स के चीफ आफ स्टाफ के रूप मे वायु सेना अध्यक्ष का पद भार सम्भाला था.
इंडियन एयरफोर्स का प्राथमिक मिशन भारतीय हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना तथा सशस्त्र संघर्ष के दौरान हवाई गतिविधियों का संचालन करना होता है. भारत की वायुसेना के प्रमुख ऑपरेशनों में ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन पूमलाई, और ऑपरेशन विजय शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved