नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना भी सिंगापुर (Singapore) में आयोजित होने जा रहे ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ में दम दिखाएगी. सिंगापुर एयर शो (air Show) में सहभागिता करने के लिए भारतीय वायु सेना की 44 सदस्यीय टुकड़ी सिंगापुर पहुंच गई है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की 44 सदस्यीय टुकड़ी सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर पहुंची. ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ का आयोजन 15 से 18 फरवरी तक होना है.
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना पहले भी मलेशिया में आयोजित लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 जैसे आयोजनों में सहभागिता कर अपने दमखम का प्रदर्शन कर चुकी है. भारतीय वायु सेना ने इस तरह के वैश्विक आयोजनों में इसलिए भी सहभागिता की थी ताकि स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया जा सके और एयरोबेटिक टीमें गठित की जा सकें.
बता दें कि सिंगापुर एयर शो हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है. ये आयोजन ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved