img-fluid

भारतीय वायु सेना की टुकड़ी सिंगापुर पहुंची, एयर शो-2022′ में दिखेगा तेजस का जलवा

February 12, 2022

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना भी सिंगापुर (Singapore) में आयोजित होने जा रहे ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ में दम दिखाएगी. सिंगापुर एयर शो (air Show) में सहभागिता करने के लिए भारतीय वायु सेना की 44 सदस्यीय टुकड़ी सिंगापुर पहुंच गई है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की 44 सदस्यीय टुकड़ी सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर पहुंची. ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ का आयोजन 15 से 18 फरवरी तक होना है.



भारतीय वायु सेना के स्वदेशी तेजस और एमके-1 दुनियाभर के प्रतिभागियों के साथ अपने करतब और ताकत का प्रदर्शन करेंगे. सिंगापुर एयर शो में भारतीय वायु सेना की भागीदारी भारत को तेजस विमान का प्रदर्शन करने के साथ ही रॉयल सिंगापुर वायु सेना (आरएसएएफ) और अन्य भागीदार देशों के साथ बातचीत का भी अवसर प्रदान करेगी.

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना पहले भी मलेशिया में आयोजित लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 जैसे आयोजनों में सहभागिता कर अपने दमखम का प्रदर्शन कर चुकी है. भारतीय वायु सेना ने इस तरह के वैश्विक आयोजनों में इसलिए भी सहभागिता की थी ताकि स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया जा सके और एयरोबेटिक टीमें गठित की जा सकें.

बता दें कि सिंगापुर एयर शो हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है. ये आयोजन ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है.

Share:

बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर दिल्ली में 25 फरवरी से एक बड़ा 'शो' होगा

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली । बाबा साहब (Babasaheb) डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के जीवन (Life) पर दुनिया का सबसे बड़ा शो (World’s Biggest Show) दिल्ली (Delhi) में 25 फरवरी से शुरू होगा (Will start from February 25) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसपर बताते हुए कहा कि दुनिया भर में बाबा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved