img-fluid

भारतीय वायुसेना ने देश और विदेश से विशेष ऑक्सीजन टैंकर जुटाने की रफ्तार तेज की

April 27, 2021


नई दिल्ली । कोरोना (Corona) की दूसरी प्रचंड लहर के बीच ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी दूर करने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने देश और विदेश से विशेष ऑक्सीजन टैंकर (Oxygen Tanker) जुटाने की रफ्तार तेज कर दी है। इस क्रम में वायुसेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर (Air Force Cargo C-17 Globemaster) दुबई से छह विशेष क्रायोजिनक ऑक्सीजन टैंकर (CryoGynic Oxygen Tanker Airbase) लेकर सोमवार रात बंगाल के पानागढ स्थित एयरबेस पर पहुंच गया। वायुसेना Air Force मंगलवार को भी छह क्रायोजिनक टैंकर दुबई से (CryoGenic Tanker Dubai to India) भारत लाएगी।

वायुसेना के विमान देश में उन स्थानों पर टैंकरों को पहुंचाने में जुटे हैं जहां कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का संकट झेलना पड़ रहा है। दुबई से लाए जा रहे इन खाली टैंकरों में ऑक्सीजन भर कर देश भर में पहुंचाई जाएगी। वायुसेना जरूरत के हिसाब से भरे हुए ऑक्सीजन टैंकर निकट के एयरबेस तक पहुंचाएगी।


दुबई से टैंकर लेकर ग्लोबमास्टर विमान के भारत रवाना होने के तत्काल बाद वायुसेना की ओर से जानकारी दी गई कि मंगलवार को भी वायुसेना का वही विमान दुबई से छह और क्रायोजनिक टैंकर लेकर आएगा। मालूम हो कि शनिवार को वायुसेना का ग्लोबमास्टर सिंगापुर से चार क्रायोजनिक टैंकर लेकर भारत आया था।

अति आधुनिक मालवाहक ग्लोबमास्टर के अलावा सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान और आइएल-76 हेलीकाप्टर ऑक्‍सीजन और अन्य संसाधन जल्द से जल्द मरीजों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। रक्षा सचिव डा. अजय कुमार ने दुबई गए ग्लोबमास्टर का वीडियो ट्वीट कर सोमवार को कहा कि वायुसेना तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक देश की जरूरतें पूरी नहीं होतीं।

Share:

सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के इतने जवानों की हुई मौत

Tue Apr 27 , 2021
नयी दिल्ली । सियाचिन (Siachen) में हुए हिमस्खलन (Avalanche) के दौरान सेना के दो जवानों की मौत (Death of two army personnel) हो गई। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार अपराह्न करीब एक बजे हनीफ सब-सेक्टर (Hanif Sub-Sector) में हुई। एक सूत्र ने कहा, ”दो जवानों को शाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved