• img-fluid

    भारतीय AI कंपनी ने पेश किया नया प्रोडक्ट, इसकी मदद से फैक्ट चैकिंग का काम होगा आसान

  • June 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सॉफ्टवेयर (AI) कंपनी (Indian Software company) Writesonic की ओर से एक नया प्रोडक्ट (new product) AI Article Writer 5.0 पेश किया गया है। इस टूल की मदद से फैक्ट चेकिंग और SEO ऑप्टिमाइजेशन का काम आसान किया जा सकेगा। यह टूल कंटेंट तैयार करने और अपलोडेड डाक्यूमेंट या लिंक से सीख सकता है। कंपनी की मानें तो यह फ्री कंटेंट जनरेट करने में भी सक्षम है।

    राइटसोनिक (Writesonic) ने एक बेहद खास तरह का AI आधारित कंटेंट जनरेटर लॉन्च किया है। दावा है कि लेटेस्ट कंटेंट जनरेटर- AI Article Writer 5.0 यूजर को फैक्ट चेक और SEO आप्टिमाइज्ड कंटेंट तैयार करके देगा। राइटसोनिक का AI आधारित कंटेंट जनरेटर लेटेस्ट GPT-4 तकनीक से लैस है। कहा जा रहा है कि इसकी मदद से कंटेंट क्रिएशन में तेजी आएगी।


    कंटेंट रिपीटेशन के झंझट से मिलेगी छुट्टी
    कंटेंट जनरेटर-AI Article Writer 5.0 यूजर को टोन, गाइडलाइन, डाक्यूमेंट और डेटा प्वाइंट के आधार पर पर्सनल, फैक्ट चेक्ड और SEO ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल उपलब्ध करवा सकता है। अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स और दिए गए लिंक्स से सीखने की क्षमता ही राइटसोनिक के AI Article Writer 5.0 को बाकी विकल्पों से अलग बनाती है।

    Botsonic भी पेश कर चुका है राइटसोनिक
    इससे पहले राइटसोनिक ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) आधारित नया प्रोडक्ट बॉटसोनिक (Botsonic) लॉन्च किया था जो देश का पहला ChatGPT आधारित नो-कोड चैटबॉट बिल्डर (no-code AI chatbot builder) है। Botsonic AI चैटबॉट बिल्डर भी GP-4 तकनीक से लैस है। दावा है कि इसकी मदद से उद्योगों का काम आसान हो जाएगा।

    Share:

    मनी लॉन्ड्रिंग केस: छापा पड़ा तो रो पड़े तमिलनाडु के बिजली मंत्री, ईडी ने हिरासत में लिया

    Wed Jun 14 , 2023
    चेन्नई (Chennai)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji) और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी (ED raids) की। चेन्नई में सेंथिल के आवास पर देर रात तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved