img-fluid

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 करेगी कमाल! एडवांस बुकिंग में मचा चुकी है धमाल

July 12, 2024

डेस्क। अभिनेता कमल हासन और निर्देशक शंकर की एक्शन फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल ‘इंडियन 2’ ने प्रशंसकों को काफी इंतजार करवाया। आखिरकार फिल्म आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। इस बात का अंदाजा इसके एडवांस बुकिंग की कमाई से लगाया जा सकता है।

‘इंडियन 2’ की एडवांस बिक्री कुछ दिन पहले शुरू हुई और 11 जुलाई को रात 9 बजे तक, इसने भारत में पहले दिन लगभग 15 करोड़ एडवांस बुकिंग से स्कोर किया है। वहीं फिल्म ने तमिल भाषा में 10 करोड़ से अधिक की बिक्री की है और इसके बाद तेलुगु संस्करण है। ‘इंडियन 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है। फिल्म ने एडवांस बिक्री के मामले में 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है, यह फिल्म 35 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की ओर बढ़ रही है, जो 40 करोड़ तक जा सकती है।


फिल्म के हिंदी संस्करण की बात करें तो यहां इसकी शुरुआत कम होने की उम्मीद है। हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग वर्तमान में लगभग है 30 लाख रुपये है, जो 2 करोड़ के आसपास की ओपनिंग दर्शाता है। सिनेमाघरों में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पांव जमा रखे हैं। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी आज रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘इंडियन 2’ को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि ‘इंडियन 2’ को हिंदी में लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक ‘इंडियन 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के 55 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है, जो कि फिल्म के लिए एक शानदार शुरुआत होगी। कमल हासन की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ ने 62 करोड़ की ओपनिंग की थी। रुझानों को देखा जाए तो इंडियन 2 इसके आसपास जा सकती है।

Share:

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला स्टाफ ने CISF जवान जड़ा थप्पड़, महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो

Fri Jul 12 , 2024
जयपुर (Jaipur)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर तब तमाशा मच गया जब एक सीआईएसएफ जवान पर एक स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) की महिला कर्मचारी ने हाथ उठा दिया।   View this post on Instagram   A post shared by Agniban (@dainik_agniban) इस घटना पर सीआईएसएफ (CISF) के जवान का कहना है कि बिना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved