खेल बड़ी खबर

भारत ने जीता विश्व कप, क्या Paris Olympics में भी लहराएगा तिरंगा? PM मोदी ने बढ़ाया उत्साह

नई दिल्ली: पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे. टीम इंडिया की विश्व कप 2024 में शानदार जीत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक फैंस से अनुरोध किया है कि अपने खिलाड़ियों को जरूर चीयर करें.


पीएम मोदी ने मन की बात पर कहा, “मेरे प्यारे देशवासियो, अगले महीने इस समय तक Paris Olympic शुरू हो चुके होंगे . मुझे विश्वास है कि आप सब भी Olympic खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे. मैं भारतीय दल को Olympic खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ . हम सबके मन में Tokyo Olympic की यादें अब भी ताजा हैं . Tokyo में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “साथियो, Paris Olympic में आपको कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. और हाँ.. इस बार हमारा Hashtag #Cheer4Bharat है . इस Hashtag के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों को चीयर करना है… उनका उत्साह बढ़ाते रहना है . तो मोमेंटम को बनाए रखिए… आपका ये momentum…भारत का magic, दुनिया को दिखाने में मदद करेगा .”

Share:

Next Post

कोका-कोला ने भारत में इस दुकान का गिराया शटर, 18 साल बाद बंद हुई कंपनी

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनी कोका-कोला भारत में अपने बॉटलिंग बिजनेस को बंद करने जा रही है. कंपनी के बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप का कार्यालय 30 जून को बंद हो जाएगा. इसके तहत अमेरिका की यह कंपनी भारत सहित दुनियाभर में अपने बॉटलिंग परिचालन का संचालन करती है. कोका-कोला के इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रेजिडेंट […]