img-fluid

भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

January 01, 2022

दुबई। अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक (finest unbeaten half-century) (56) और शेख रशीद (sheikh rashid) (नाबाद 31) की संयम भरी पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर अंडर -19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का खिताब जीत लिया है।


बारिश से बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत का एक मात्र विकेट हरनूर सिंह (05) के रूप में गिरा,जिन्हें यासिरू रोड्रिगो ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

इससे पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 11वें ओवर में 15 रन पर दो विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की शुरूआत काफी धीमी और 20 ओवर में टीम ने सिर्फ 37 रन बनाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंकाई टीम का स्कोर जल्द ही सात विकेट पर 57 रन हो गया। श्रीलंका का स्कोर जब 32.5 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन था, तभी बारिश के कारण मैच रोक दिया गया था। जब मैच दोबारा शुरू हुए तो यह मुकाबला 38-38 ओवर का कर दिया गया और श्रीलंका ने आवंटित 38 ओवरों ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रिलायंस ने बैटरी निर्माता फैराडियन लिमिटेड को 10 करोड़ पाउंड में खरीदा

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अमीर (Country’s richest man) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने ब्रिटेन की बैटरी निर्माता कंपनी फैराडियन लिमिटेड (Battery Manufacturer Company Faradion Ltd.) को 10 करोड़ पाउंड में खरीद लिया है। आरआईएल ने शुक्रवार को इस डील का ऐलान किया। रिलायंस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved