नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (Between India and Australia) चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (Second Match of the Four-Match Test Series) भारत (India) ने रविवार को (On Sunday) छह विकेट से जीत लिया (Won by Six Wickets) । यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भारत 2-0 से सीरीज में आगे है।
कप्तान रोहित शर्मा ने तेज पारी खेलकर 31 रन का स्कोर बनाया, जिसके बाद वह रन आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली क्रीज पर थे, वहीं पुजारा ने भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए टीम का स्कोर बढ़ाया और विराट कोहली के साथ 30 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, कोहली एक बार फिर चकमा खाते हुए गेंदबाज टी मर्फी की गेंद पर आउट हुए और 20 रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गए। उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और पुजारा के साथ बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया। अय्यर ने 12 रन की पारी खेली और गेंदबाज लियोन की गेंद पर मर्फी को कैच थमा बैठे। उनके बाद श्रीकर भरत क्रीज पर थे।
इस दौरान पुजारा और भरत ने टीम को लक्ष्य की ओर पहुंचाया और शानदार तरीके से 30 रन की साझेदारी निभाई। पुजारा ने चौके के साथ मैच को समाप्त किया। भारत ने 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए और ढाई दिन में ही गेंदबाजों की मदद से मैच को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भारत 2-0 से सीरीज में आगे है। रविंद्र जड़ेजा मैन आफ द मैच चुने गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved