img-fluid

भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को हराकर जीता एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब

June 30, 2023

नई दिल्ली: भारत (India) ने शुक्रवार को डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सियोकडांग सांस्कृतिक केंद्र में खेले गए फाइनल मुकाबले (final match) में ईरान को 42-32 से हराकर (defeating iran) एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship) का खिताब दोबारा जीत लिया. अब तक खेले गए पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब है. ईरान ने एक बार 2003 में खिताब जीता था. खेल के पहले पांच मिनट में भारत ईरान से पिछड़ गया था लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने शानदार टैकल पॉइंट और पवन सहरावत और असलम इनामदार की सफल रेड की बदौलत 10वें मिनट में ईरान को ऑल-आउट कर दिया. भारत ने ईरानियों पर दबाव बनाना जारी रखा और एक और ऑल-आउट कर पहले हाफ के अंक तक 23-11 से बढ़त बना ली.

पटना पायरेट्स के लिए धमाल मचा चुके ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने दूसरे हाफ में दो अंकों की रेड के साथ ईरान की टीम के लिए वापसी करने की कोशिश की. जिसके बाद एक सुपर रेड ने 29वें मिनट में भारत को पहला ऑल-आउट करने में मदद की. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगा रही थीं, लेकिन भारत ने 42-32 से जीत हासिल कर ली. इससे पहले दिन में भारत ने टूर्नामेंट के लीग चरण में एक भी मैच नहीं गंवाया. उन्होंने लीग के आखिरी मुकाबले में हांगकांग को 64-20 से हराया था.


भारत ने लीग चरण में सभी पांच मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा. ईरान लीग चरण में भारत से हारकर दूसरे स्थान पर रहा और फाइनल में पहुंचा. भारतीय कबड्डी टीमों के लिए अगली बड़ी चुनौती 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशियाई खेल होंगे. ईरान ने 2018 में जकार्ता में सेमीफाइनल में भारत को हराया था. वह एशियन गेम्स का चैंपियन भी है.

Share:

30 जून की 10 बड़ी खबरें

Fri Jun 30 , 2023
1. LPG Prices, बैंकों का मर्जर…, 1 जुलाई को होंगे कई बड़े बदलाव! नए महीने यानी जुलाई (New month July) की शुरुआत होने वाली है। इस नए महीने के पहले दिन ही कई अहम बदलाव (many important changes) होंगे। इसका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। उदाहरण के लिए एक बड़ा बदलाव LPG सिलेंडर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved