नई दिल्ली । ज्योति सुरेखा वेनाम(Jyothi Surekha Vennam) और ऋषभ यादव(rishabh yadav) की भारतीय मिक्स कंपाउंड (Indian Mix Compound)टीम ने शनिवार को अमेरिका (America)में कड़े फाइनल (Tough finals)में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप चरण एक में गोल्ड जीता। ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव ने यह जीत दर्ज तब की जब बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कंपाउंड तीरंदाजी को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के कार्यक्रम में नवीनतम प्रवेशक घोषित किया। IOC के इस फैसले ने भारतीय सेट-अप में आशा की लहर पैदा कर दी। शनिवार को ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव ने दिखाया कि उम्मीदें बेमानी नहीं हैं।
वेन्नम और यादव ने मिलकर विश्व कप स्टेज 1 में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जो एलए ओलंपिक में भी शामिल होगी। वेन्नम और यादव ने मिलकर चीनी ताइपे के हुआंग आई-जौ और चेन चीह-लुन को 153-151 से हराया और अंतिम सेट में शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता।
भारतीय मिक्स जोड़ी ने पहली और दूसरी सीरीज 37-38 और 38-39 से गंवा दी लेकिन तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दो 10 और एक ‘इनर 10’ (10 अंक के अंदरूनी हिस्से में निशाना) की बदौलत 39-38 से जीत हासिल की।
इसके बाद भारतीय जोड़ी ने चौथी और निर्णायक सीरीज आसानी से 39-36 से जीतकर कुल स्कोर 153-151 कर लिया। ज्योति और ऋषभ ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया था। क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन (156-149) को, क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (156-154) को तथा सेमीफाइनल में स्लोवेनिया (159-155) को हराया था।
वेनम ने फ्लोरिडा से इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैंने अलग से नहीं सोचा था कि यह अब ओलंपिक इवेंट है। हमेशा की तरह हमारा विचार यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने और आखिरी शॉट तक लड़ने का था। अब जब यह ओलंपिक इवेंट बन गया है तो कंपाउंड तीरंदाजों पर सबकी नजर होगी, मुझे गोल्ड मेडल के साथ (सीजन) शुरू करने की खुशी है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved