img-fluid

ब्रेकिंग: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक रहे जीत के हीरो

August 28, 2022

दुबई. एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना सकी है। भारत ने 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक रन बनाए।

इंडियन टीम ने पहले ओवर में केएल राहुल के रूप में अपना विकेट गंवाया। उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की साझेदारी हुई। विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 18 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद जडेजा ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड हुए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई। आपको बता दें कि t-20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाक ने भारत को 10 विकेट से हराया था, जिसका बदला आज भारत ने पाक को पटखनी देकर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भूमिका अहम रही उन्होंने 4 पाकिस्तानी बल्लेबाज को पैवेलियन की राह दिखाई, वही आवेश खान और अर्शदीप ने भी भुवी का अच्छा साथ निभाया।

Share:

चांद पर मानव मिशन भेजने की तैयारी में नासा, लंबे समय तक चांद की कक्षा में रहेगा आर्टेमिस

Mon Aug 29 , 2022
नासा (NASA) का एक खास मिशन आर्टेमिस (Artemis) 29 अगस्त यानी कि आज चांद के लिए रवाना होगा. वो लंबे समय तक चांद की कक्षा में रहेगा, फिर वापस आ जाएगा. आर्टेमिस साल 1972 के बाद पहली बार साल 2025 में इंसानों को चांद की सतह पर ले जाएगा. बतादें कि साल 2025 के लक्ष्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved