आर्हस। डेनमार्क में खेले जा रहे थॉमस उबेर कप में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। रविवार को भारत और स्पेन के बीच मुकाबला हुआ, भारत की तरफ से शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अगुवाई की, हालंकि साइना को स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी के खिलाफ मैच में चोट की वजह से रिटायर होना पड़ा। पहले मैच में साइना को पहले सेट में 20-22 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह दूसरे सेट में नहीं उतर पाईं और रिटायर हो गईं।
साइना के रिटायर होने की वजह से भारतीय दल स्पेन के खिलाफ 0-1 से पिछड़ गई। हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते। सबसे पहले मालविका बंसोड़ ने बेट्रीज कोरल्स को 21-13, 21-15 से हराया। इसके बाद तनीषा क्रास्तो और ऋतुपर्णा की युगल जोड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली पाउला लोपेज और लोरेना उस्ले की जोड़ी को 21-10, 21-8 हराकर उलटफेर किया। अन्य एकल मुकाबले में अदिति भट्ट ने अनिया सेतीन को 21-16, 21-14 से हराकर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी।
🇪🇸 Spain takes the lead in the opening match of #UberCup2020 as @NSaina retired from the match.
🇮🇳- 0️⃣
🇪🇸- 1️⃣#ThomasUberCup2020 #badminton pic.twitter.com/peEFgdNXB0— BAI Media (@BAI_Media) October 10, 2021
भारत को हालांकि अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की अपनी स्टार जोड़ी से भी निराशा हाथ लगी। दोनों को क्लारा और बेट्रीज के हाथों 18-21, 21-14, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस तरह से अपने पहले दिन स्पेन के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved