img-fluid

अमेरिका से चना और दाल सहित आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा भारत

June 26, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India), अमेरिका (America) से आयात होने वाले आठ उत्पादों (eight imported products) से सीमा शुल्क (Customs duties) हटाएगा। भारत द्वारा अतिरिक्त सीमा शुल्कों को रद्द करने की अधिसूचना के 90 दिनों के बाद चना (Chickpeas), दाल (Lentils) और सेब (Apples) सहित आठ उत्पादों का आयात सस्ता हो जाएगा।

सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि भारत, अमेरिका से आयात होने वाले चना, दाल और सेब समेत आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए शुल्कों को हटाने पर सहमत हुए थे।


इस समझौते के तहत भारत चना 10 फीसदी, दाल 20 फीसदी, ताजा या सूखे बादाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम, छिलके वाले बादाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम, अखरोट 20 फीसदी, ताजा सेब 20 फीसदी, बोरिक एसिड 20 फीसदी, और चिकित्सकीय अभिकर्मक 20 फीसदी से अतिरिक्त शुल्क हटा देगा। इसके बाद अमेरिका में निर्मित इन आठ उत्पादों पर शुल्क सबसे पसंदीदा देश (एमएफएन) की वर्तमान दर पर वापस आ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के सांसदों और उद्योग जगत ने इन शुल्क को हटाने के लिए भारत से समझौते की घोषणा का स्वागत किया है। भारत ने इन पर सीमा शुल्क 2019 में लगाया था, जब अमेरिका ने इस्पात और एल्युमिनियम के कुछ उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 में द्विपक्षीय माल व्यापार बढ़कर 128.8 अरब डॉलर हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 119.5 अरब डॉलर था।

Share:

MP: शहडोल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज अलग अंदाज में दिखे

Mon Jun 26 , 2023
– प्रधानमंत्री मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे मुख्यमंत्री भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार को शहडोल दौरे (Shahdol Tour) पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उपस्थिति में 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस (Veerangana […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved