img-fluid

कर्जदार रहेगा भारत! हाफिज सईद के भतीजे को अज्ञात हमलावरों ने किया ढेर तो पूर्व DGP ने कह दी बड़ी बात

March 16, 2025

डेस्क: आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान इन दिनों उसी आतंक से पीड़ित है. बीते कुछ दिनों से बलूचिस्तान समेत कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले इसके सबूत हैं. पाकिस्तान में हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की हत्या कर दी गई है. वह कई आतंकवादी हमलों, विशेष रूप से 2024 के रियासी आतंकी हमले में शामिल था.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, “अबू कताल की मौत अच्छी खबर है. वह जून 2024 मे शिव खोरी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा भी वह कई आतंकी हमलों में शामिल रह चुका है.” उन्होंने बताया कि हाफिद सईद का भतीजा राजौरी और पुंछ इलाकों में घुसपैठ की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा कि अबू कताल डायरेक्ट हाफिज सईद से आदेश ले रहा था.


लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू-कताल को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. इस पर शेष पॉल वैद ने कहा, “भारत अज्ञात बंदूकधारियों का कर्जदार है… यह अच्छी बात है कि ऐसे आतंकियों का सफाया हो रहा है और पाकिस्तान को भी इससे राहत मिलेगी. ऐसी भी हो सकती है कि लश्कर विरोधी आतंकी संगठन उन्हें निशाना बना रहे हों, हम नहीं जानते, लेकिन भारत आभारी है कि उसके दुश्मनों का सफाया हो रहा है. यह हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कताल न केवल उसका भतीजा था, बल्कि उसका करीबी सहयोगी भी था.

अबू कताल की हत्या के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमरचीमा ने अपने देश की सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. कमरचीमा ने दावा किया है कि पाकिस्तान में भीतर शहर भी जो हमले हो रहे हैं, उसमें भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि वे (भारत) हमारे घर में घुस चुके हैं. अबू कताल का हत्या को लेकर कमरचीमा ने कहा कि भारत सरकार पैसे देकर पाकिस्तान के लोगों से ही मर्डर करवा रही है. उन्होंने कहा, “जो लोग ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान के अंदर लश्कर-ए-तैयबा और जिहादियों का कत्लेआम शुरू हो गया वे यहीं के लोग कर रहे हैं.” कमरचीमा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान का इन हमलों को लेकर कोई कंट्रोल नहीं है.

Share:

मऊगंज में ASI की हत्या पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, DGP को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Sun Mar 16 , 2025
मऊगंज: मऊगंज जिले (Mauganj District) के शाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार (14 मार्च) को दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक ASI सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गहरा दुख व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved