• img-fluid

    ग्लोबल साउथ के देशों की चिंताओं को जी-20 मंच पर रखेगा भारत : विदेश मंत्री जयशंकर

  • April 12, 2023

    युगांडा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता का उपयोग वैश्विक आर्थिक विकास के लक्ष्य को पाने के लिए करना चाहेगा। बता दें, विदेश मंत्री युगांडा में भारतीय मामलों पर संसदीय मंच के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता सभी से अलग है क्योंकि किसी ने आज तक ‘ग्लोबल साउथ’ के सभी देशों से परामर्श करने का प्रयास नहीं किया है। लेकिन भारत सभी वैश्विक चिंताओं को इस मंच में रखने का प्रयास करेगा।

    उल्लेखनीय है कि ‘ग्लोबल साउथ’ में एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देश आते हैं। ग्लोबल साउथ के देशों को नव औद्योगीकृत या औद्योगीकरण की प्रक्रिया में शामिल देशों के रूप में वर्णित किया जाता है तथा उनमें से ज्यादातार देश उपनिवेश रह चुके हैं।

    क्या है जी-20 समूह
    भारत पिछले साल एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन इस साल 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसकी बैठकें 56 शहरों में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें भारत के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।


    जी-20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय शामिल हैं।

    कई मुद्दों पर रहेगी नजर
    जयशंकर ने कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता का उपयोग इस मंच को वैश्विक आर्थिक विकास के इसके लक्ष्य और युगांडा के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रखने के लिए करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि जी-20 हरित विकास, ऋण, सतत विकास लक्ष्य, डिजिटल सेवाओं के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें।

    यूगांडा की यात्रा पर विदेश मंत्री
    जयशंकर 10 से 15 अप्रैल तक युगांडा और मोजम्बिक की यात्रा पर हैं। उन्होंने गुट निरपेक्ष आंदोलन की सफल अध्यक्षता के लिए युगांडा को भारत का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी जताया।

    Share:

    गूगल के ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम से सुगम यातायात की पहल

    Wed Apr 12 , 2023
    यातायात दबाव या जाम का संकेत मिलने पर मौके पर पहुंचेगी क्यूआरटी इंदौर।  यातायात दबाव (Traffic Pressure) या जाम की शिकायत वाले क्षेत्रों में अब यातायात की क्यूआरटी (QRT) और अन्य टीमें मौके पर खुद ही पहुंचकर यातायात सुगम करवाएगी। इसके लिए यातायात विभाग (Traffic Department) गूगल मैप रियल टाइम ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम (Real Time […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved