नई दिल्ली। फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत का घरेलू सीजन शुरू हो रहा है। अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून के महीन तक अपने देश में ही क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। अगले महीने क्रिकेट फैंस को 10 दिन भारतीय खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे। फरवरी के महीने में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है।
अगले पांच महीने तक भारतीय टीम अपने देश में ही क्रिकेट खेलेगी। पहले भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद श्रीलंका के साथ टेस्ट और टी-20 सीरीज होगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल शुरू होगा, जो मई के अंत में खत्म होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम जून में भारत का दौरा करेगी। पांच महीने बाद जुलाई में भारत वेस्टइंडीज का दौरा करने जाएगा।
फरवरी में भारत के मैच
युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका
भारत को आने वाले पांच महीनों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है। इस दौरान भारत के कई युवा खिलाड़ियों को वनडे और टी-20 टीम में मौका दिया जाएगा। युवा खिलाड़ी इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप और अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved