नई दिल्ली । अपनी वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति पर अमल करते हुए भारत लगातार विभिन्न देशों को कोरोना वैक्सीन भेजकर उन्हें इस खतरनाक वायरस से बचाने में मदद कर रहा है. अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत अब दिल्ली में तैनात सभी देशों के विदेशी राजनयिकों (Foreign Diplomat) के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करने जा रहा है. इस वैक्सीनेशन में भाग लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के राजनयिकों को भी ऑफर दिया है।
उस दौरान विदेशी राजनयिकों (Foreign Diplomat) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और बायोलॉजिकल ई (Biological E) कंपनी में कोरोना वैक्सीन के निर्माण को देखा था. उन राजनयिकों को कोरोना वैक्सीन के निर्माण में भारत के प्रयासों और क्लीनिकल ट्रायल से भी अवगत कराया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी करके कहा कि विदेशी राजनयिकों को दवा निर्माण में भारत में मौजूद रिसर्च और विकास सुविधाओं, विनिर्माण क्षमता, विदेशी सहयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. यह भी बताया गया कि दवाओं से जुड़े मामलों में भारत मानवता के लिहाज से सभी इच्छुक देशों की मदद करने का इच्छुक है। इससे पहले नवंबर में, विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कोरोना संकट से निपटने की कार्ययोजना पर विदेशी दूतों (Foreign Diplomat) को जानकारी दी थी. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई ब्रीफिंग में लगभग 190 देशों के राजनयिक उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved