• img-fluid

    Test Live Streaming: इंग्लैंड से पांचवां टेस्ट जीत इतिहास बनाएगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

  • June 30, 2022


    बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत एक जुलाई से हो रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी चार मैच पिछले साल खेले गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से आखिरी मैच नहीं हो पाया था, जो अब खेला जा रहा है। इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है और टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। यह मैच ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज अपने नाम करेगा।

    ऐसे में इंग्लैंड हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा। इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैच की सीरीज में क्लीव स्वीप किया है और इस टीम के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे। वहीं, भारत की टीम में भी टेस्ट के महारथी शामिल हैं और यह मैच मजेदार होने की उममीद है। आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

    कब होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच?
    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक जुलाई से पांच जुलाई यानी शुक्रवार से मंगलवार के बीच खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच मैच?
    भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।


    कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला?
    भारत और इंग्लैंड के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे होगा और पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी।

    कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
    भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।

    कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
    भारत-इंग्लैंड सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.agniban.com पर भी पढ़ सकते हैं।

    मुफ्त में कैसे देख सकते हैं मैच?
    भारत और इंग्लैंड का मैच मोबाइल फोन में बिना किसी अतिरिक्त लागत के देखा जा सकता है। अगर आपके पास रिलाइंस जियो की सिम है तो आप अपने मोबाइल फोन में जियो टीवी के जरिए यह मैच मुफ्त में देख सकते हैं। जियो टीवी में सोनी के सभी चैनल उपलब्ध हैं।

    Share:

    उदयपुर हत्याकांडः सचिन पायलट बोले-यह आतंकी घटना, दोषियों को ऐसी सजा मिले जो बने मिसाल

    Thu Jun 30 , 2022
    उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) स्थित उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल ( Kanhaiya Lal ) की हत्या और फिर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सारी मदद दी जाएगी. कांग्रेस नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved