img-fluid

भारत 2025 तक दुनिया के कई विकसित देशों को छोड़ देगा पीछे, दो लाख किमी राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क हो जाएगा शुरू

January 31, 2022


नई दिल्ली । देश में जिस तरह से मोदी सरकार सड़क विकास पर फोकस कर रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आनेवाले चार सालों में ही भारत दुनिया के तमाम देशों को अच्‍छी गुणवत्‍तापूर्ण सड़क के मामले में पीछे छोड़ देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने बताया कि केंद्र सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित करने के लिए काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा है कि भारत की पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की भूमिका पर बोलते हुए गडकरी ने कहा, सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास की दिशा में काम कर रही है। हम यात्रा के समय को कम करने के लिए 22 ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे तैयार कर रहे हैं।

यात्रा के समय और ईंधन लागत में कटौती के अलावा, फास्ट ट्रैक राजमार्ग क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद करते हैं। हमारी प्राथमिकता सकल घरेलू उत्पाद के मौजूदा 14-16 प्रतिशत से रसद की लागत को 10 प्रतिशत तक लाना है। यह चीन में 8-10 प्रतिशत और यूरोपीय देशों में 12 प्रतिशत है। यदि हम इसे भारत में 10-12 प्रतिशत तक लाते हैं, तो हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।



पीएम मोदी (PM Modi) की गति-शक्ति राष्ट्रीय योजना के तहत एकीकृत बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के एक साधन से दूसरे मोड में आवाजाही के लिए एकीकृत और निर्बाध कनेक्टिविटी (Connectivity) प्रदान करेगी। यह बुनियादी ढांचे की अंतिम मील कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा और लोगों के लिए यात्रा के समय को भी कम करेगा।

 

Share:

विधानसभा चुनाव : रैलियों और रोड शो पर आज बड़ा फैसला ले सकता है निर्वाचन आयोग

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत निर्वाचन आयोग (ECI) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) वाले पांचों राज्यों (five states) में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो (Rallies and Road Shows) पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक (virtual meeting) करेगा। आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है। हालांकि आयोग के एक अधिकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved