• img-fluid

    Union Budget 2022 Speech LIVE: भारत डिजिटल करेंसी करेंगे लॉन्च, ITR में गड़बड़ी पर मिली राहत, कॉरपोरेट टैक्स में बड़ी कटौती

  • February 01, 2022

    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने इस बजट के जरिए 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा। आइए जानते हैं बजट का हर अपडेट…

    Union Budget 2022 LIVE Updates: 

    निर्मला सीतारमण 4 बजे करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
    वित्त मंत्री अब 3.45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी. इसमें वह संसद में उनके द्वारा पेश किए गए बजट 2022 के बारे में बात करेंगी.

    सौर क्षमता के लिए 19,500 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2030 तक सौर क्षमता के 280 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 19,500 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा.

    रेलवे सेक्टर में अच्छा मूवमेंट, एक्सीलेंट बजट : संदीप अग्रवाल
    रेलवे केबल डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट संदीप अग्रवाल ने बजट पर कहा- ‘सरकार ने एक्सीलेंट बजट पेश किया है. हमने सरकार को जो प्रस्ताव दिया था, सरकार ने उसे स्वीकार किया है. खेती और एमएसएमई के लिए ये प्रपोजल गेमचेंजर साबित होंगे. 100 प्लेटफॉर्म का जो प्रपोजल सरकार ने दिया है, वह बहुत अच्छा है. रेलवे सेक्टर में अच्छा मूवमेंट है. इंश्योरेंस लिंक का हमारा प्रपोजल माना है, उसके लिए भी धन्यवाद.’


    रेलवे सेक्टर में अच्छा मूवमेंट, एक्सीलेंट बजट : संदीप अग्रवाल
    रेलवे केबल डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट संदीप अग्रवाल ने बजट पर कहा- ‘सरकार ने एक्सीलेंट बजट पेश किया है. हमने सरकार को जो प्रस्ताव दिया था, सरकार ने उसे स्वीकार किया है. खेती और एमएसएमई के लिए ये प्रपोजल गेमचेंजर साबित होंगे. 100 प्लेटफॉर्म का जो प्रपोजल सरकार ने दिया है, वह बहुत अच्छा है. रेलवे सेक्टर में अच्छा मूवमेंट है. इंश्योरेंस लिंक का हमारा प्रपोजल माना है, उसके लिए भी धन्यवाद.’

    खेती से जुड़े सामान सत्ता होंगे : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. जबकि रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. जबकि नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. खेती से जुड़े सामान को भी सत्ता किया जा रहा है.

    कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाई गई : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा.

    इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं : निर्मला सीतारमण
    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.

    वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर या बिक्री पर 30 फीसदी की दर से टैक्स : निर्मला सीतारमण
    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी तरह के वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर या बिक्री पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

    जनवरी 2022 में GST कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 40 हजार 986 करोड़ : निर्मला सीतारमण
    बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 40 हजार 986 करोड़ का रहा है, जोकि जीएसटी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है.

    निजी क्षेत्र को पब्लिक इंवेस्टमेंट की जरूरत : निर्मला सीतारमण
    वित्तमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र को पब्लिक इंवेस्टमेंट की जरूरत है, जिसमें कैपेक्स 10.68 लाख करोड़ हो जाएगा, जोकि जीडीपी का 2.9 फीसदी होगा. उन्होंने कहा कि जीडीपी में 39.45 लाख करोड़ खर्च होंगे. फिस्कल डेफिसिट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जोकि फिलहाल 6.9 फीसदी है.

    2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि निजी क्षेत्र द्वारा 5G मोबाइल सेवाओं को शुरू करने के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी. PLI स्कीम के तहत 5G इकोसिस्टम लॉन्च करने के लिए डिजाइन आधारित मैन्युफैक्चरिंग योजना भी शुरू की जाएगी ताकि ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड और मोबाइल कम्युनिकेशन सुनिश्चित की जा सके.


    डिजिटल करंसी पर 30 फीसदी टैक्स : निर्मला सीतारमण
    डिजिटल करंसी (cryptocurrency) पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है.

    ITR में गड़बड़ी पर मिली राहत, कॉरपोरेट टैक्स में बड़ी कटौती : निर्मला सीतारमण
    आईटीआर में खामियों को सुधारने के लिए 2 साल तक का वक्त मिलेगा. इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है.

    राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज : निर्मला सीतारमण
    निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.

    वित्तीय घाटे पर नजर : निर्मला सीतारमण
    वित्तीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत के नीचे लाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.

    रक्षा खरीद में घरेलू खरीदारी में इजाफा : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत योजना को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल रक्षा खरीद बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदने पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.

    आरबीआई डिजिटल करेंसी शुरू करेगी : निर्मला सीतारमण
    वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल करेंसी को चालू किया जाएगा. साल 2022-23 आरबीआई डिजिटल करेंसी शुरू करेगी.

    जियो स्टेशनरी नेटवर्क, ड्रोन, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष में संभावनाएं : निर्मला सीतारमण
    डिफेंस में आत्मनिर्भरता, 68 फीसदी बजट भारतीय कंपनियों पर खर्च होगा. डिफेंस R&D निजी क्षेत्र के लिए खुलेगा. जियो स्टेशनरी नेटवर्क, ड्रोन, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष में संभावनाएं बहुत हैं. सोलर पीवी मॉड्यूल बनाए जाएंगे. 38 एमएमटी कार्बन उत्सर्जन बचाने की योजना है.


    सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत : निर्मला सीतारमण
    सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है.

    5 जी मोबाइल सर्विस इसी साल शुरू होगी : निर्मला सीतारमण
    टेलीकॉम सेक्टर- 5 जी मोबाइल सर्विस इसी साल शुरू होगी. गांवों में सस्ता ब्रॉडबैंड और मोबाइल के लिए 5% यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड होगा. भारतनेट प्रोजेक्ट में ppp के तहत काम, 2025 तक पूरा होगा. एसईज़ेड एक्ट को बदला जाएगा.5 जी मोबाइल सर्विस इसी साल शुरू होगी.

    टियर 2-3 शहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी : निर्मला सीतारमण
    8500 पुराने कानून को खत्म किया गया है. 1486 केंद्रीय कानून खत्म किए गए हैं. ग्रीन क्लियरेंस विन्डो का दायरा बढ़ेगा. ई पासपोर्ट शुरू किया जाएगा, चिप लगी होगी. टियर 2-3 शहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी, अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. राज्यों को शहरी क्षमता निर्माण के लिए मदद दी जाएगी.

    2022 में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को बैंकिग से जोड़ा : निर्मला सीतारमण
    वित्तमंत्री ने कहा कि नए पीएम विकास इनीशियेटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट से युवाओं और महिलाओं को मदद मिलेगी. इस पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 112 Aspirational district Program के 95 फीसदी ज़िलों ने अहम बिंदुओं पर काफी विकास किया जाएगा. सीमावर्ती ज़िलों को नए Vibrant Village कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी. 2022 में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को बैंकिग से जोड़ा जा चुका है. डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट और फिनटेक तेज़ी से बढ़ा है, सरकार ने बढ़ावा दिया है. आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर 75 डिजिटल बैंक 75 ज़िलों में बनेंगे.

    इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को देंगे बूस्ट : निर्मला सीतारमण
    अपने चौथे बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बूस्ट देने का ऐलान किया. ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इंटरऑपरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स के साथ बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लाई जाएगी.

    बढ़ती शहरी आबादी की सुविधा पर जोर : निर्मला सीतारमण
    आजादी के 100 साल पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश की आबादी शहरों में निवास करेगी. इसके लिए जरूरी क्षमता विस्तार में राज्यों को मदद की जाएगी. शहरों में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा. जीरो फॉसिल (शून्य जीवाश्म) ईंधन वाले विशेष जोन बनेंगे. शहरी इलाकों में जगह की कमी के मद्देनजर योजनाएं बनेंगी.


    केन बेतवा प्रोजेक्ट के वित्त मंत्री ने बताए फायदे, बड़ी रकम का आवंटन : निर्मला सीतारमण
    केन बेतवा लिंकिंग प्रोजेक्ट पर कुल 44,605 करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी. इससे 9 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो सकेगी. इसके अलावा 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा. इसके अलावा 130 मेगावॉट हाइड्रो पावर जनरेट होगी. यही नहीं 27 मेगा वॉट सोलर पावर भी जनरेट होगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इस प्रोजेक्ट के तहत 1,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

    आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना अगले साल तक जारी : निर्मला सीतारमण
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा. गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.

    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा : निर्मला सीतारमण 
    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.
    आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना अगले साल तक जारी : निर्मला सीतारमण 
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा. गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
    हेल्थ पर ओपन प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे : निर्मला सीतारमण 
    निर्मला सीतारमण ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा. इसके जरिए हेल्थ प्रोवाइडर्स के लिए डिजिटल रजिस्ट्रीज, यूनीक हेल्थ आइडेंडिटी और हेल्थ फेसिलिटीज हासिल करने के लिए यूनिवर्सल एक्सेस हासिल किया जाएगा.

    किसान ड्रोन और 2025 तक हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर : निर्मला सीतारमण
    फसलों के आकलन, जमीन के रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा हर गांव में 2025 तक ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा दी जाएगी.

    सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं : निर्मला सीतारमण
    सीतारमण ने कहा कि AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा.

    इस साल से मिलेंगे ई-पासपोर्ट, डाकघरों में भी लगेंगे एटीएम : निर्मला सीतारमण
    इस साल से मिलने लगेंगे ई-पासपोर्ट. इसके अलावा डाकघरों में भी शुरू होंगी बैंकिंग सुविधाएं. हर डाकघर में होगा एटीएम.

    वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम और पीएम डेवलपमेंट इनीशिएटिव जैसे नई योजनाएं शुरू होंगी : निर्मला सीतारमण 
    वित्तमंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की जाएगी. इसे पीएम डेवलपमेंट इनीशिएटिव नाम दिया गया है. वहीं उत्तरी बॉर्डर पर स्थित गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम चलाया जाएगा.

    नाबार्ड के जरिए कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को दी जाएगी मदद : निर्मला सीतारमण
    वित्तमंत्री ने कहा कि नाबार्ड के जरिए कृषि क्षेत्र के ग्रामीण और कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को वित्तीय सुविधा प्रदान की जाएगी. ये स्टार्टअप एफपीओ को सपोर्ट करेंगे और किसानों की तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

    Share:

    जीवन का सार है श्रीमद भगवद गीता, आज ही पढे और बनाए जीवन आसान

    Tue Feb 1 , 2022
    वैसे तो भगवद्गीता का पाठ किसी भी समय कभी भी किया जा सकता है, परंतु इसका पूर्णफल प्राप्त करने के लिए इसे सही प्रकार से पढ़ा जाना आवयश्यक होता है। जैसे पूजा-पाठ और जाप के लिए सुबह का समय सर्वोत्तम रहता है उसी प्रकार से गीता को भी सुबह के समय पढ़ना चाहिए।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved