img-fluid

भारत को 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को लग सकता है झटका

September 26, 2022

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे हैं. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. अब उसे 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

भारत ने सीरीज के अंतिम मुकाबले में कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया. विराट काेहली और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके. यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

सीरीज के बाद भारतीय टीम की कई कमियां अभी भी बची हुई हैं. पहले बात ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में जरूरी 55 रन बनाए थे. लेकिन अगले 2 मैच में 10 और एक ही रन बना सके. इससे पहले टी20 एशिया कप के 5 मैच में भी वे सिर्फ ही अर्धशतक जड़ सके थे.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की सबसे अहम कड़ी माने जाते हैं. लेकिन वे अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 3 ओवर में 39 रन लुटाए और एक ही विकेट ले सके. पहले मैच में उन्होंने 52 रन खर्च किए थे. इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने 11 विकेट जरूर लिए थे, पर इकोनॉमी अधिक थी. डेथ ओवर्स में वे काफी महंगे रहे थे.


अब बात लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की. तीसरे टी20 में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और एक विकेट लिया. पहले मैच में 3.2 ओवर में 42 और दूसरे मैच में एक ओवर में 12 रन दिए थे. एशिया कप में भी वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे.

अब बात तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की. वे चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उतरे. यहां उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा. अंतिम टी20 में उन्होंने 2 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. पहले मैच में 4 ओवर में 49 और दूसरे मैच में 2 ओवर में 32 रन लुटाए थे. दोनों ही मैच में वे विकेट नहीं ले सके थे.

टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग भी सुधारनी होगी. पहले मैच में टीम ने 3 कैच टपकाए थे. इस कारण 200 से अधिक रन बनाने के बाद भी उसे हार मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप में ये 5 कमी भारी पड़ सकती है. टीम को 15 साल से टी20 वर्ल्ड कप के खिताब का इंतजार है.

टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें आजमाया जा सकता है. इससे उन्हें वर्ल्ड कप से पहले आत्मविश्वास दिया जा सकेगा.

Share:

T20 World Cup 2022 का काउंटडाउन शुरू, जानिए खिलाड़ियों का रिकार्ड

Mon Sep 26 , 2022
नई दिल्‍ली। T20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होना है। टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां संस्करण होने जा रहा है। जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले 3 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I) के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved