नई दिल्ली। पाक के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) की गिरफ्तारी (Arrest) से देश में बवाल जारी है। इसी बीच जानकार ताजा पाकिस्तान के ताजा घटनाक्रमों को लेकर भारत को भी सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पूरे विश्व की नजर इस समय पाक पर बनी हुई है। ऐसे में वो अपने ऊपर से ध्यान हटाने के लिए कुछ नापाक हरकत कर सकता है।
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड (NSAB) के सदस्य और सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक मीडिया समूह से बातचाती के दौरान कहा कि- भारत को सतर्क रहना होगा। उनका कहना है कि वे पाकिस्तान के हालात से ‘ध्यान हटाने’ की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान में जो अगले सप्ताह या अगले कुछ दिनों में होगा, उससे तय होगा कि पाकिस्तान में कम से कम अगले कुछ महीनों के लिए क्या होने वाला है।’
विशेषज्ञ इस गिरफ्तारी को काफी बड़ी घटना बता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। आप एक-दो महीने पहले की बात याद करें, जब पुलिस ने उन्हें जमन पार्क से गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। तब उनके पास अरेस्ट वॉरंट भी था, लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया और पुलिस पीछे हट गई।’
पाक में सेना के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी
फिलहाल, पाकिस्तान में खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन थमने के आसार नहीं हैं। पीटीआई ने नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस्लामाबाद ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स पर सुबह 8 बजे जुटने की अपील की है। साथ ही पार्टी ने साफ कर दिया है कि खान की रिहाई तक राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved