• img-fluid

    India आज रचेगा इतिहास, कोरोना के खिलाफ जंग में 100 करोड़ vaccinations का बनेगा रिकॉर्ड

  • October 21, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी महामारी (World’s biggest pandemic) कोविड-19 (covid-19) से जंग में देश महज 278 दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण (record vaccinations) कर नया इतिहास रचने जा रहा है। भारत आज इतिहास रचेगा (India create history today)। कोरोना के खिलाफ जंग में 100 करोड़ टीकाकरण (vaccinations) का आंकड़ा आज पूरा होने जा रहा है। यह दुनिया में एक रिकॉर्ड होगा।

    देश में टीकाकरण कार्यक्रम इसी साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इस दिन देश का पहला टीका दिल्ली के सफाईकर्मी मनीष कुमार को लगा था। वहीं, बुधवार को 63.53 लाख टीकाकरण हुआ। बुधवार रात 12 बजे तक सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 22,42,064 टीके बाकी थे।


    100 करोड़ टीकाकरण होने पर ‘तिरंगामय’ होंगे एएसआई द्वारा संरक्षित मंदिर और स्मारक
    सूत्रों के मुताबिक, 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक पूरी होने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश भर में 100 संरक्षित मंदिर और स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन करेगा। इसका ट्रायल बुधवार को किया गया। एएसआई की इस योजना का मकसद कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य पेशेवरों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और नागरिकों को सम्मान देना है।

    100 करोड़ टीकाकरण को लेकर लॉन्च होगा गीत
    वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने का जश्न मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को इसे लेकर एक गीत और ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह लॉन्चिंग राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लाल किले पर होगी।

    कोविड से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की अवधि बढ़ी
    कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना को 180 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक इसके तहत 1351 दावों का निपटारा किया जा चुका है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत इस नीति की वर्तमान समय सीमा 20 अक्तूबर को समाप्त हो रही थी।

    साल के अंत तक पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण
    टीकाकरण के इस शानदार रफ्तार के साथ केंद्र सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कही।

    पवार, फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की ‘हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स सेरेमनी’ को संबोधित कर रही थीं। वर्चुअल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैश्विक चिकित्सकीय उपकरण बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के चलते भारत पूरी दुनिया में शीर्ष देशों में शामिल हुआ है।

    कोविड-19 से बनीं चुनौतियों के बीच सफलता की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देश में 99 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीकों की खुराकें लगाई जा चुकी हैं। सरकार ने इस साल के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में उल्लेखनीय काम के लिए फिक्की को धन्यवाद कहा।

    पवार ने कहा कि भारत में जनता को किफायती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, यह प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। इसे पूरा करना हमारी भी जिम्मेदारी है। भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न देशव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत की है।

    Share:

    Lord Mahakal की आरतियों का समय बदला, यहां जानिए किस वक्त होगी कौन सी आरती

    Thu Oct 21 , 2021
    उज्जैन। बाबा महाकाल (Lord Mahakal ) की आरतियों का समय गुरुवार से बदल गया है. कार्तिक मास में ठंड शुरू हो गई है, इसलिए बाबा महाकाल ((Lord Mahakal ) ) की पूजा अलग समय पर होगी. भगवान शिव (Lord Shiva) की भस्म आरती और शयन आरती (Bhasma Aarti and Shayan Aarti) के समय में कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved