लेह। लद्दाख के कारगिल (Kargil in Ladakh) में शिंकुन ला सुरंग परियोजना (Shinkun La Tunnel Project) पर काम शुरू होगा। शुक्रवार को कारगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुरंग बनाने के लिए पहला विस्फोट (explosion) किया। इस परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है। इसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इससे लेह का हर मौसम में संपर्क स्थापित होगा।
पहुंच का सबसे छोटा मार्ग
परियोजना पूरी होने पर सेना और हथियार पूरे साल हर मौसम में लद्दाख में ले जाना आसान होगा। चीन के साथ सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है, ऐसे में सेना को एक नया आत्मविश्वास मिलेगा। लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच का सबसे छोटा मार्ग होगा। एलएसी और एलओसी पर सेना को तुरंत पहुंचाने में मददगार होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved