• img-fluid

    भारत 2050 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, गौतम अडाणी ने की भविष्यवाणी

    November 19, 2022

    नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ने शनिवार को कहा कि भारत साल 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि देश को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 58 साल का समय लगा, लेकिन अब हर 12 से 18 महीनों में वह अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 1000 अरब डॉलर जोड़ेगा. अडाणी ने लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस में कहा कि एक के बाद एक आए वैश्विक संकटों ने कई धारणाओं को चुनौती दी है- मसलन चीन को पश्चिमी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को अपनाना चाहिए, यूरोपीय संघ एकजुट रहेगा और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम भूमिका को स्वीकार करने के लिए मजबूर होगा.

    महाशक्ति का लोकतंत्र होना जरूरी: अडाणी
    अडाणी ने आगे कहा कि इस बहुस्तरीय संकट ने ऐसी महाशक्तियों की एकतरफी या दोतरफी दुनिया के मिथक को तोड़ दिया है, जो वैश्विक वातावरण में कदम रख सकती है और इन्हें स्थिर कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि एक महाशक्ति को एक फलता-फूलता लोकतंत्र भी होना चाहिए, लेकिन इस बात पर भी विश्वास करना चाहिए कि लोकतंत्र की कोई एक समान शैली नहीं है. अडाणी ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की नींव प्रासंगिक हो सकती है और बहुमत वाली सरकार ने देश को राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था में कई संरचनात्मक सुधार शुरू करने की क्षमता दी है.


    भारत अभी पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
    अडाणी ने आगे कहा कि जीडीपी को पहली बार हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में 58 साल लगे, अगले एक हजार अरब तक पहुंचने में 12 साल और तीसरे हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में सिर्फ पांच साल लगे. उन्होंने कहा कि उनका अनुमान है कि अगले दशक के भीतर भारत हर 12 से 18 महीनों में अपने जीडीपी में हजार अरब डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा, जिससे हम 2050 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के राह पर आ जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि शेयर बाजार पूंजीकरण संभवतः 45,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा. भारत वर्तमान में 3500 अरब डॉलर की जीपीडी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

    आपको बता दें कि भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडाणी इस साल अच्छी कमाई करने के मामले में टॉप पर रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल उनकी कमाई रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ भी इस साल 56.4 अरब डॉलर बढ़ गई है और वह कुल 133 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

    Share:

    ‘संकल्प पत्र’ पेश करेगी बंगाल BJP, ममता सरकार पर दबाव बनाने के लिए महिला मोर्चा का जुलूस

    Sat Nov 19 , 2022
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव है. पंचायत चुनाव के पहले राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बंगाल बीजेपी पंचायत चुनाव के पहले 12 सूत्री संकल्प पत्र पेश करेगी, जबकि ममता बनर्जी सरकार पर दवाब बनाने के लिए लगातार आंदोलन का ऐलान किया है. 21 नवंबर कोलकाता में भाजपा महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved