भोपाल। भारत तभी आत्मनिर्भर होगा, जब राज्य आत्मनिर्भर होंगे। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है। मोदीजी हर चुनौती को अवसर में बदलना जानते हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वेबिनार में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है, पर अब हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते हैं। अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर भी अनेक कदम उठाए गए हैं। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप बनाने के लिए शुक्रवार से वेबिनार शुरू हो गया है। ये सीरीज है, जो 15 अगस्त को सामने आएगा। शिवराज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस मंथन से अमृत निकलेगा और मैं उस अमृत को जनता तक पहुंचाऊंगा। आपके बहुमूल्य सुझावों का इम्प्लीमेंटेशन किया जाएगा। हमें प्रदेश की संपदाओं का दोहन कर आत्मनिर्भर एमपी का निर्माण करना है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने जो मंत्र दिया है वो है आत्मनिर्भर भारत। तभी मेरे मन में विचार आया कि भारत आत्मनिर्भर तब बनेगा, जब राज्य आत्मनिर्भर बनेगा। चौहान ने कहा कि मोदीजी हर चुनौती क अवसर में बदलना जानते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अधोसंरचना के विकास, सड़क, बिजली, पानी, कृषि विकास के क्षेत्र में हमने काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए जुट गए हैं। चौहान ने कहा कि कोविड काल में गरीबों और वंचितों को लाभ देने में कोई कमी नहीं रखी।
आईसीपी केसरी ने प्रेजेंटेशन
वेबिनार सीरीज में पहला वेबिनार भौतिक अद्योसंरचना सेक्टर पर था। इसमें नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन आईसीपी केशरी एवं नीति आयोग के सलाहकार संजय शाह द्वारा प्रजेंटेशन दिया है। वेबिनार के दूसरे सत्र में एमएपीआईटी एपीएस टीम और सब ग्रुप सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी और निर्धारित विषयों जल, पर्यटन, ऊर्जा, सड़क, शहरी विकास एवं अधोसंरचना और परिवहन एवं लॉजिस्टिक विषयों पर प्रेजेन्टेशन हुआ। वेबिनार में मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, ऐंदल सिंह कंसाना, विश्वास सारंग, प्रद्युम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, भरत सिंह कुशवाह और इंदर सिंह परमार वेबिनार में भाग लिया। सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों से अपने अपने विभागों से भी सुझाव और रोडमैप बनाने के लिए कहा है।
इन बातों पर हुई चर्चा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved