img-fluid

चीन की हर हरकत पर होगी भारत की नजर, 1 अरब डॉलर में इज़रायल से खरीद रहा 2 “आसमानी आंखें”

August 27, 2020

दुश्मन देशों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत एक और बड़ी रक्षा डील करने जा रहा है. भारत जल्द ही इजरायल से दो ऐसी ‘आसमानी आंखें’ खरीदने जा रहा है जिससे पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान पर हर पल पैनी निगाह रखी जा सके.

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत और इजरायल के बीच एक बड़े रक्षा सौदे को लेकर बातचीत हुई है जो कि अंतिम दौर में है. बताया गया कि भारत एक बिलियन डॉलर लागत की एक डील फाइनल करने जा रहा है.

इस डील के मुताबिक इजरायल भारत को दो फॉल्कन एयरबॉर्न वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम (Phalcon Airborne Warning System) यानी ‘अवाक्स’ देगा.

कैबिनेट कमेटी की मंजूरी मिलते ही फाइनल होगी डील

बता दें कि पहले भी इस डील की कीमत को लेकर भारत और इजरायल के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. अब चूंकि बातचीत अंतिम दौर में चल रही है तो कैबिनेट की कमेटी ऑन सिक्योरिटी के मंजूरी का इंतजार है, कैबिनेट कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद इजरायल के साथ भारत यह डील फाइनल कर देगा.

बताया गया कि भारत का इजरायल के फॉल्कन AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) को रूस की इल्यूसिन-76 हैवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट के ऊपर सेट करने का प्लान है.

लंबी दूरी के ऑब्जेक्ट्स पर रहेगी पैनी नजर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार जिन दो अवाक्स को इजरायल से खरीदा जाएगा, वह पहले के तीन फॉल्कन की तुलना में अधिक मदद करेंगे. इनसे लंबी दूरी तक कई प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर पैनी नजर रखने में मदद मिलेगी.

मालूम हो कि भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही तीन फॉल्कन अवाक्स वार्निंग सिस्टम हैं. भारतीय वायुसेना में साल 2009 से लेकर 2011 के बीच इसको एंट्री मिली थी. इसके लिए करीब 1.1 बिलियन डॉलर की लागत आई थी.

Share:

नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में छत्तीसगढ़ भूमि से घिरे राज्यों में चौथे स्थान पर

Thu Aug 27 , 2020
रायपुर। प्रमुख निर्यातक राज्य बनने की क्षमता सम्पन्न होने के लिए नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ को भूमि से घिरे राज्यों में चौथे स्थान पर रखा गया है। नीति आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए निर्यात तैयारी सूचकांक 2020 के अनुसार, छत्तीसगढ़ भूमि से घिरे राज्यों की श्रेणी में चौथे स्थान पर है। राज्य में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved