img-fluid

विश्व में सर्वाधिक 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करेगा भारत – वित्त मंत्री

February 01, 2022


नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि भारत (India) चालू वित्त वर्ष में 9.2 प्रतिशत (9.2 percent) की विश्व में (In the World) सर्वाधिक वृद्घि दर (Highest Growth rate) हासिल करेगा (Will Achieve) । वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर के करीब 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक है।


उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों के प्रति सरकार की पूरी सहानूभूति है और इस संकट के दौरान देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही वह निजी निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

वित्त मंत्री ने कोरोना संक्र मण के कारण प्रतिकूल स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभाव को झेलने वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमृत काल के दौरान, हमारी सरकार का लक्ष्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये गये प्रधानमंत्री के भाषण में उल्लिखित स्वतंत्रता के 100 साल के विजन को हासिल करना है।

वित्त मंत्री ने कहा, हम इस लक्ष्य को मैक्रोइकोनॉमिक विकास और सरकारी निवेश से शुरू करके निजी निवेश को बढ़ावा देते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था, फिन टेक , प्रौद्योगिकी आधारित विकास ,ऊर्जा हस्तांतरण और जलवायु परिवर्तन वर्चुअल साइकल को प्रोत्साहन देने वाले माइक्रोइकोनॉमिक जनकल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान देकर हासिल करेंगे।

Share:

Budget 2022: PM मोदी बोले- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, नए अवसर पैदा करेगा बजट

Tue Feb 1 , 2022
नई दिल्ली: बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. पीएम ने कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved