• img-fluid

    IND vs SA Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का टारगेट, किंग कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

  • November 05, 2023

    डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 में आज का दिन बड़ा है और इसकी वजह एक नहीं बल्कि दो है. पहली वजह है विराट कोहली का जन्मदिन और दूसरी वजह है इस खास दिन पर भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला. मतलब वो दो टीम जो टूर्नामेंट में अब तक सबसे तगड़ी दिखी है. एक के बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरा है और दूसरे के गेंदबाजों ने गर्दा मचाया है. मतलब आज का मैच साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बनाम भारत की गेंदबाजी का मुकाबला भी है.


    IND vs SA ICC World Cup 2023 Live Update

    भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का टारगेट
    भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों का टारगेट दिया है.

    कोहली का ऐतिहासिक शतक
    किंग कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर ऐतिहासिक शतक लगा दिया है. विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 49वां शतक रहा. कोहली ने अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. 49 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 309 रन है.

    सूर्यकुमार आउट
    भारत को 5वां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को तबरेज शम्सी ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट किया. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 286 रन है. विराट कोहली 92 रन पर खेल रहे हैं.

    केएल राहुल हुए आउट
    केएल राहुल आउट बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हो गए हैं. केएल राहुल को मार्को जानसेन ने रस्सी वैन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 17 गेंदों पर 8 रन बनाए. भारत का स्कोर 43 ओवरों में चार विकेट पर 253 रन है. सूर्यकुमार यादव 4 और विराट कोहली 78 रन पर खेल रहे हैं.

    Virat Kohli शतक के करीब
    41 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 243 रन है. विराट कोहली 77 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं. कोहली ने 97 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं.

    श्रेयस अय्यर आउट
    साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ तीसरी सफलता बहुत देर से मिली. लुंगी एनगिडी ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 87 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े.

    टीम इंडिया के 200 रन पूरे
    टीम इंडिया ने 33.1 ओवर में 200 रन के आंकड़े को छू लिया है. भारत की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद है. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट भी खोया था.

    अय्यर की फिफ्टी पूरी
    अय्यर ने भी फिफ्टी जड़ दी है. भारत की रन गति में भी तेजी देखने को मिली है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 188 रन है.

    विराट का 71वां अर्धशतक पूरा
    विराट कोहली ने बर्थडे के दिन फिफ्टी जड़ दी है. 67 गेंद पर विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई. अय्यर 38 रन बना चुके हैं. 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 169 रन है.

    भारत के 150 रन पूरे
    26 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है. विराट कोहली 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली बर्थडे के दिन फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए नज़र आ रहे हैं.

    22 ओवर पूरे हुए
    शम्सी और महाराज ने भारत की रनगति पर लगाम लगाई है. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    विराट ने जड़ा एक और चौका
    18 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है. विराट कोहली ने 7वें ओवर के बाद चौका स्कोर किया. विराट 35 रन पर पहुंच चुके हैं. अय्यर ने 11 रन बनाए हैं.

    भारत के 107 रन पूरे
    16 ओवर में भारत के 107 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय टीम अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरी है. विराट कोहली 26 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस छोटी सी पारी में विराट कोहली ने चार शानदार चौके जड़े हैं.

    गिल आउट हुए
    शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. केशव महाराज ने बेहतरीन बॉल डालकर उन्हें बोल्ड किया. टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवाया. गिल ने 23 रन की पारी खेली. 11 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. विराट का साथ देने अय्यर क्रीज पर आए.

    विराट कोहली ने संभाला मोर्चा
    बर्थडे पर विराट कोहली का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. विराट कोहली ने 18 रन की पारी में 4 चौके जड़ दिए हैं. गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी गेंदबाज भारत के सामने बेबस नज़र आ रहे हैं.

    9 ओवर का खेल पूरा
    भारत 9 रन प्रति ओवर की रनगति के साथ स्कोर को आगे बढ़ा रहा है. 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 81 रन है. विराट कोहली ने आते ही दो चौके जड़ दिए हैं. गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गेंदबाज बेबस नज़र आ रहे हैं.

    टीम इंडिया को मिली बेहतरीन शुरुआत
    7 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का एक विकेट जरूर गिरा है. लेकिन टीम की शुरुआत भी बेहतरीन है. 7 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है.

    रोहित नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा
    रोहित शर्मा का 23 रन के स्कोर पर कैच छूटा. लेकिन वो उस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए. भारत का पहला विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा.

    23 रन पर रोहित शर्मा को जीवनदान
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने धमाकेदार आगाज किया है. इसी बीच रोहित शर्मा का कैच तबरेज शम्सी ने छोड़ दिया जब वो 23 रन पर खेल रहे थे. ये कैच मार्को यानसन की गेंद पर भारतीय पारी के चौथे ओवर में छूटा.

    भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-शुभमन क्रीज पर
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी का आगाज हो चुका है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है. टीम इंडिया का खाता पहले ओवर की चौथी गेंद पर चौके से खुला. ये चौका रोहित के बल्ले से निकला. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित थोड़े चौंक से गए.

    टॉस का बॉस बना भारत, पहले बल्लेबाजी
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब ये कि साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.

    भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

    Share:

    हमास का खात्मा, गाजा पर कब्जा, बनाएंगे सैन्य अड्डा- इजराइल का सीक्रेट प्लान लीक

    Sun Nov 5 , 2023
    डेस्क: हमास के साथ जंग के बीच गाजा को लेकर इजराइल की बड़ी प्लानिंग का खुलासा हुआ है. एक सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक होने के बाद इजराइल की मंशा का पर्दाफाश हुआ. इंटेलिजेंस मंत्रालय ने गाजा के लिए प्लान तैयार किया है, जिसमें 22 लाख आबादी को गाजा से निकालने और उन्हें पड़ोस के मिस्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved