नई दिल्ली (New Dehli) । वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023)में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. यह मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया. वर्ल्ड कप में भारत अब तक पाकिस्तान (Pakistan)से हारा नहीं है. यह उसकी 8वीं जीत है. साथ ही रोहित शर्मा भी वनडे में सिक्सर किंग बन गए हैं. आइए जानते हैं मैच में बने 13 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से दर्ज की.
वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 8 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में भारत की ही तरह पाकिस्तानी टीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ अब तक 8 मैच खेले और सभी जीते हैं. इस तरह यह दोनों संयुक्त रूप से बड़ा रिकॉर्ड है.
इसी तरह के 13 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बने हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे में सिक्सर किंग बन गए हैं. वो 300 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही उनके नाम सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है. आइए जानते हैं इस मैच में बने 13 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में…
India continue their unbeaten run against Pakistan in the Men's @cricketworldcup with an emphatic win in Ahmedabad 👊#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/jfjRfvO5k6
— ICC (@ICC) October 14, 2023
वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ बगैर हारे जीत का रिकॉर्ड
8-0 पाकिस्तान vs श्रीलंका
8-0 भारत vs पाकिस्तान
6-0 वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे
6-0 न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत
43 रनों से हराया, सिडनी, मार्च 1992
39 रनों से हराया, बेंगलुरु, मार्च 1996
47 रनों से हराया, मैनचेस्टर, जून 1999
6 विकेट से हराया, सेंचुरियन, मार्च 2003
29 रनों से हराया, मोहाली, मार्च 2011
76 रनों से हराया, एडिलेड, फरवरी 2015
89 रनों से हराया, मैनचेस्टर, जून 2019
7 विकेट से हराया, अहमदाबाद, अक्टूबर 2023
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर
173 रन, सिडनी, मार्च 1992
248/9, बेंगलुरु, मार्च 1996
180, मैनचेस्टर, जून 1999
273/7, सेंचुरियन, मार्च 2003
231, मोहाली, मार्च 2011
224, एडिलेड, फरवरी 2015
212/6, मैनचेस्टर, जून 2019
191, अहमदाबाद, अक्टूबर 2023
वर्ल्ड कप 2023 में किसी मैच की एक पारी में छक्के नहीं लगे
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका – लखनऊ
पाकिस्तान vs भारत – अहमदाबाद
इस साल वनडे में पावरप्ले में छक्के नहीं लगा सके पाकिस्तानी
पाकिस्तानी टीम: 18 मैचों में कोई छक्के नहीं लगे
रोहित शर्मा: 16 पारियों में 27 छक्के जमाए
Pakistan lose 8/36 ☝️
Rohit slams 86 💥
Hosts go top of the table 🫡The huge match in Ahmedabad went India’s way.
Read the full report 📝 ⬇️https://t.co/wlx0GXeyCx
— ICC (@ICC) October 14, 2023
वनडे में पाकिस्तानी बल्लेबाजी का सबसे खराब पतन
32/8 vs वेस्टइंडीज, केपटाउन, 1993 (11/2 – 43/10)
33/8 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2012 (166/2 – 199/10)
36/8 vs भारत, अहमदाबाद, 2023 (155/2 – 191/10)
वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए
भारत vs पाकिस्तान, मोहाली 2011
न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2015
भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 2023
वनडे में 300+ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
351 – शाहीद आफरीदी
331 – क्रिस गेल
303 – रोहित शर्मा*
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
49 – क्रिस गेल
37 – एबी डिविलियर्स
34* – रोहित शर्मा
31 – रिकी पोंटिंग
29 – ब्रेंडन मैक्कुलम
वर्ल्ड कप के एक मैच में किन भारतीयों ने 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए
3 बार – रोहित शर्मा
2 बार – सचिन तेंदुलकर
2 बार – सौरव गांगुली
1 बार – शिखर धवन, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धु, युवराज सिंह.
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय
1992 – सचिन तेंदुलकर
1996 – नवजोत सिद्धु
1999 – वेंकटेश प्रसाद
2003 – सचिन तेंदुलकर
2011 – सचिन तेंदुलकर
2015 – विराट कोहली
2019 – रोहित शर्मा
2023 – जसप्रीत बुमराह
8⃣6⃣ Runs
6⃣3⃣ Balls
6⃣ Fours
6⃣ SixesThat was a 🔝 knock from #TeamIndia captain Rohit Sharma! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/W3SHVn1wzD
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों में बेस्ट स्कोरर भारतीय
1992 – सचिन तेंदुलकर, 54* रन
1996 – नवजोत सिद्धु, 93 रन
1999 – राहुल द्रविड़, 61 रन
2003 – सचिन तेंदुलकर, 98 रन
2011 – सचिन तेंदुलकर, 85 रन
2015 – विराट कोहली, 107 रन
2019 – रोहित शर्मा, 140 रन
2023 – रोहित शर्मा, 86 रन
वर्ल्ड कप 2023 में हाइएस्ट स्कोरर कप्तान
131 – रोहित शर्मा
86 – रोहित शर्मा
80- हशमतुल्लाह शाहिदी
78* – केन विलियमसन
68 – दासुन सनाका
53 – टॉम लाथम
50 – बाबर आजम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved