• img-fluid

    India vs PakistanWorld Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग, भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये 13 धांसू रिकॉर्ड

  • October 15, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023)में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. यह मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया. वर्ल्ड कप में भारत अब तक पाकिस्तान (Pakistan)से हारा नहीं है. यह उसकी 8वीं जीत है. साथ ही रोहित शर्मा भी वनडे में सिक्सर किंग बन गए हैं. आइए जानते हैं मैच में बने 13 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में.

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से दर्ज की.

    वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 8 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में भारत की ही तरह पाकिस्तानी टीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ अब तक 8 मैच खेले और सभी जीते हैं. इस तरह यह दोनों संयुक्त रूप से बड़ा रिकॉर्ड है.


    इसी तरह के 13 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बने हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे में सिक्सर किंग बन गए हैं. वो 300 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही उनके नाम सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है. आइए जानते हैं इस मैच में बने 13 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में…

     

    वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ बगैर हारे जीत का रिकॉर्ड

    8-0 पाकिस्तान vs श्रीलंका
    8-0 भारत vs पाकिस्तान
    6-0 वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे
    6-0 न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश

    वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत

    43 रनों से हराया, सिडनी, मार्च 1992
    39 रनों से हराया, बेंगलुरु, मार्च 1996
    47 रनों से हराया, मैनचेस्टर, जून 1999
    6 विकेट से हराया, सेंचुरियन, मार्च 2003
    29 रनों से हराया, मोहाली, मार्च 2011
    76 रनों से हराया, एडिलेड, फरवरी 2015
    89 रनों से हराया, मैनचेस्टर, जून 2019
    7 विकेट से हराया, अहमदाबाद, अक्टूबर 2023

    वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर

    173 रन, सिडनी, मार्च 1992
    248/9, बेंगलुरु, मार्च 1996
    180, मैनचेस्टर, जून 1999
    273/7, सेंचुरियन, मार्च 2003
    231, मोहाली, मार्च 2011
    224, एडिलेड, फरवरी 2015
    212/6, मैनचेस्टर, जून 2019
    191, अहमदाबाद, अक्टूबर 2023

    वर्ल्ड कप 2023 में किसी मैच की एक पारी में छक्के नहीं लगे

    ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका – लखनऊ
    पाकिस्तान vs भारत – अहमदाबाद

    इस साल वनडे में पावरप्ले में छक्के नहीं लगा सके पाकिस्तानी

    पाकिस्तानी टीम: 18 मैचों में कोई छक्के नहीं लगे
    रोहित शर्मा: 16 पारियों में 27 छक्के जमाए

    वनडे में पाकिस्तानी बल्लेबाजी का सबसे खराब पतन

    32/8 vs वेस्टइंडीज, केपटाउन, 1993 (11/2 – 43/10)
    33/8 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2012 (166/2 – 199/10)
    36/8 vs भारत, अहमदाबाद, 2023 (155/2 – 191/10)

    वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए

    भारत vs पाकिस्तान, मोहाली 2011
    न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2015
    भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 2023

    वनडे में 300+ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

    351 – शाहीद आफरीदी
    331 – क्रिस गेल
    303 – रोहित शर्मा*

    वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

    49 – क्रिस गेल
    37 – एबी डिविलियर्स
    34* – रोहित शर्मा
    31 – रिकी पोंटिंग
    29 – ब्रेंडन मैक्कुलम

    वर्ल्ड कप के एक मैच में किन भारतीयों ने 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए

    3 बार – रोहित शर्मा
    2 बार – सचिन तेंदुलकर
    2 बार – सौरव गांगुली
    1 बार – शिखर धवन, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धु, युवराज सिंह.

    पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय

    1992 – सचिन तेंदुलकर
    1996 – नवजोत सिद्धु
    1999 – वेंकटेश प्रसाद
    2003 – सचिन तेंदुलकर
    2011 – सचिन तेंदुलकर
    2015 – विराट कोहली
    2019 – रोहित शर्मा
    2023 – जसप्रीत बुमराह

    पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों में बेस्ट स्कोरर भारतीय

    1992 – सचिन तेंदुलकर, 54* रन
    1996 – नवजोत सिद्धु, 93 रन
    1999 – राहुल द्रविड़, 61 रन
    2003 – सचिन तेंदुलकर, 98 रन
    2011 – सचिन तेंदुलकर, 85 रन
    2015 – विराट कोहली, 107 रन
    2019 – रोहित शर्मा, 140 रन
    2023 – रोहित शर्मा, 86 रन

    वर्ल्ड कप 2023 में हाइएस्ट स्कोरर कप्तान

    131 – रोहित शर्मा
    86 – रोहित शर्मा
    80- हशमतुल्लाह शाहिदी
    78* – केन विलियमसन
    68 – दासुन सनाका
    53 – टॉम लाथम
    50 – बाबर आजम

    Share:

    इंदौर में कांग्रेस ने 6 उम्मीदवार किए घोषित, विजयवर्गीय के सामने संजय तो मेंदोला के सामने चिंटू ठोकेंगे ताल

    Sun Oct 15 , 2023
    इंदौर। कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को मौका दिया है। हालांकि पहली सूची में अधिकांश वो सीटें हैं जहां सिंगल नाम थे। पार्टी ने इंदौर की 9 विधानसभा में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 3 सीटों को अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved