• img-fluid

    IND vs NZ Semi-Final Live Score: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य, विराट-श्रेयस-शुभमन ने खेली ऐतिहासिक पारी

  • November 15, 2023

    मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) 2023 में आज (15 नवंबर) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल (semi final) मुकाबला है. टीम इंडिया (Teem India) ने इस बार वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया इस सेमीफाइल से मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप में कीवी टीम से मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में भी भारत को हराया था. ये सारी बातें टीम इंडिया के जेहन में होंगी. वैसे खास बात यह है कि यह वही वानखेड़े स्टेडियम है, जहां 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था.


    Semi-Final ICC World Cup 2023 Live Update

    भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 का लक्ष्य
    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. भारत ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारीयां खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली.

    सूर्यकुमार OUT
    भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर चलते बने हैं. साउदी ने सूर्यकुमार को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट किया.

    श्रेयस अय्यर हुए आउट
    श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया और 4 चौके-8 छक्के लगाए.

    श्रेयस अय्यर का शतक
    श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे.

    शतक के करीब पहुंच श्रेयस अय्यर
    45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 341 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 90 और केएल राहुल एक पर हैं. अय्यर अब तक 3 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं.

    विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट
    44वें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हुए. पवेलियन में सभी ने कोहली को गले लगाया. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 327 रन है.

    कोहली का 50वां शतक
    विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है. विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं. कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं.

    कोहली को भागने में हो रही दिक्कत, लंगड़ाकर पूरा किया सिंगल
    विराट कोहली को भी क्रैम्प हो गए हैं. उन्हें अब रन लेने में दिक्कत हो रही है. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 287 रन हो गया है. विराट कोहली 102 गेंद में 95 और श्रेयस अय्यर 44 गेंद में 61 पर खेल रहे हैं. अब आखिरी पावरप्ले में भारत ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा.

    श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
    श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 2 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. अय्यर 142 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. अय्यर का यह इस विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 प्लस स्कोर है.

    विराट कोहली ने रचा इतिहास, अय्यर ने भी बदले तेवर
    34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 248 रन हो गया है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

    विराट ने लगाया 92 मीटर लंबा छक्का, खुशी से झूम उठे दर्शक
    30वें ओवर में टिम साउथी की गेंद पर विराट कोहली ने 92 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस मैच का यह सबसे लंबा छक्का रहा. साउथी के इस ओवर से कुल 11 रन आए. कोहली के छक्के पर वानखेड़े में दर्शक खुशी से झूम उठे. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 214 रन हो गया है. कोहली 65 और अय्यर 19 पर खेल रहे हैं.

    भारत का स्कोर 200 के पार
    29 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. विराट कोहली पांच चौकों की मदद से 57 और श्रेयस अय्यर एक चौके और एक छक्के के साथ 16 पर हैं. 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 203 रन है.

    विराट ने जड़ा नॉकआउट का पहला अर्धशतक
    विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में पहली बार अर्धशतक जड़ा है. यह उनके वनडे करियर का 72वां अर्धशतक है. कोहली ने 59 गेंदों में चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 197 रन है. कोहली 52 और अय्यर 15 पर हैं.

    हेमस्ट्रिंग की वजह से पवेलियन लौटे शुभमन गिल
    23वें ओवर में शुभमन गिल हेमस्ट्रिंग की वजह से पवेलियन लौट गए. दरअसल, वह दर्द में थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया. कमेंटेटर हरभजन सिंह कह रहे हैं कि वह विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. अब उनकी जगह श्रेयस अय्यर आए हैं.

    नीले संमदर की तरह दिख रहा है वानखेड़े
    वानखेड़े स्टेडियम पूरा नीला नजर आ रहा है. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा है. हर शॉट पर दर्शक तालियां बजाकर बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 157 रन हो गया है.

    किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दे रहे भारतीय बल्लेबाज
    भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया है. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 153 रन हो गया है. शुभमन गिल 60 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 76 पर हैं. वहीं विराट कोहली 37 गेंदों में 27 पर खेल रहे हैं.

    19 ओवर में ही 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं कीवी कप्तान केन विलियमसन
    19 ओवर में ही कीवी कप्तान केन विलियमसन छह गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं. एक बार फिर टीम इंडिया ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है. अब गिल वनडे में टी20 जैसी बैटिंग कर रहे हैं. कीवी गेंदबाजों के लिए गिल को रोकना नामुमकिन सा लग रहा है. उनके हर शॉट पर दर्शक झूम रहे हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 142 रन हो गया है.

    मिचेल सैंटनर पर शुभमन गिल ने लगाया गगनचुंबी छक्का, रोहित शर्मा ने खड़े होकर बजाई ताली
    17वें ओवर में मिचेल सैंटनर शुभमन गिल ने शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया. गिल की शॉट पर कप्तान रोहित शर्मा ने खड़े होकर ताली बजाई. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 132 रन है. गिल अब 49 गेंदों में 63 पर पहुंच गए हैं. वह 8 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.

    कोहली और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
    टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में तीसरा पड़ाव भी अच्छे से पार कर लिया है. पहले गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद गिल और कोहली के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ने 46 गेंदों में 50 रन जोड़े. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 121 रन है.

    बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे भारतीय बल्लेबाज
    भारतीय बल्लेबाज आज एक अलग ही प्लान के साथ मैदान में उतरे हैं. पहले रोहित शर्मा ने कीवी गेंदबाजों पर हमला किया और फिर उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल गेंदबाजों को आड़े हाथों लिए हुए हैं. वहीं दूसरे छोर पर किंग कोहली संभलकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 118 रन है. गिल 44 गेंदों में 52 और कोहली 17 गेंद में 16 पर खेल रहे हैं.

    गिल का अर्धशतक
    शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

    रोहित शर्मा हुए आउट
    रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह अर्धशतक नहीं बना पाए. नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने टिम साउदी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर सही से कनेक्ट नहीं हुई और हवा में गई. कप्तान केन विलियमसन ने उनका कैच लपका.

    भारत का अर्धशतक पूरा
    टीम इंडिया को तेज शुरुआत मिली है. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका मार भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन है.

    भारत की तेज शुरुआत
    कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी है. पहले ओवर में 10 रन आए. रोहित ने इस ओवर में दो चौके मारे.

    मैच शुरू
    सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए हैं और न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर फेंक रहे हैं.

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

    कुछ इस प्रकार है प्लेइंग-11

    • भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
    • न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन ( कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.

    Share:

    PM मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, रांची में स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम का किया दौरा

    Wed Nov 15 , 2023
    रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved