नई दिल्ली । रोहित शर्मा की कप्तानी (captaincy of Rohit Sharma)वाली भारतीय टीम (Indian Team)इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ (against new zealand)3 मैचों की टेस्ट सीरीज (3 match test series)खेल रही है. पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 46 रन बनाए थे. इसके बाद कीवी टीम ने 402 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 462 रन ठोक दिए थे. इसके बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कीवी टीम ने 2 विकेट गंवाकर ही मैच जीत लिया।
बेंगलुरु टेस्ट की गलतियों को नहीं दोहराएंगे
पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में साफ कहा है कि वो उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे, जो बेंगलुरु टेस्ट में हुई हैं. हिटमैन ने कहा है कि वो अगला टेस्ट जीतने के लिए खास प्लान तैयार कर रहे हैं. बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में कप्तान रोहित से सबसे बड़ी गलती टॉस के समय हुई थी।
जिसकी सजा भारतीय टीम को भुगतनी पड़ी है. कप्तान रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस गलती को लेकर फैन्स से माफी भी मांगी थी. रोहित शर्मा ने कहा कि उनसे पिच को पढ़ने में बड़ी गलती हो गई है. वो पिच को सही से पढ़ नहीं सके।
New Zealand win the First Test by 8 wickets in Bengaluru.#TeamIndia will look to bounce back in the Second Test.
Scorecard ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#INDvNZ | @idfcfirstbank pic.twitter.com/6Xg4gYo8It
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
यही कारण है कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
पिच को सही से पढ़ नहीं सके थे रोहित
रोहित ने कहा था, ‘हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी. हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा. इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह (पिच) अपना रुख बदलेगी. जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही क्रिटिकल होता है. इसके बाद विकेट (पिच) जमने लगता है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है।
🗣️ This team is wanting to fight back, wanting to stay in the game as long as possible, and not give it easy to the opposition
Captain Rohit Sharma talks about #TeamIndia's strong fightback in the Bengaluru Test.#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/VJGCkwid3V
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा यहां (पिच) पर ज्यादा घास नहीं थी, इसी कारण हमने सोचा कि कुलदीप (स्पिनर कुलदीप यादव) को मैच में शामिल करना चाहिए. इसका यह भी कारण है कि कुलदीप ने सपाट पिचों पर गेंदबाजी भी की है और वह विकेट भी ले रहा है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved