img-fluid

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, 62 रन पर सिमटी, लेकिन एजाज पटेल ने लिए 10 विकेट

December 04, 2021


मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट (2nd Test) मैच में भारत ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 325 रन बनाए (India scored 325 runs), वहीं न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल (Spinner Ejaz Patel) ने दस विकेट लेकर (Took 10 wickets) भारतीय टीम को 325 रनों पर समेट दिया।


भारतीय टीम ने 109.5 ओवर में दस विकेट खोकर 325 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।

न्यूजीलैंड के स्पीन गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले दम पर 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पेवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चेतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया, वहीं मयंक अग्रवाल को 150 पर, अक्षर पटेल 52, जयंत यादव 12 और मोहम्मद सिराज को 4 रन पर आउट करके वापस पेवेलियन भेज दिया। पटेल ने तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्लयू, दो को क्लीन बोल्ड और पांच बल्लेबाजों को कैच आउट कराया। उधर न्यूजीलैंड ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 62 रन पर सिमट गई।

Share:

ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंस्टाग्राम आईडी हैक, भाजपा के खिलाफ दिया भाषण पोस्ट किया

Sat Dec 4 , 2021
गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गया। शनिवार को करीब एक घंटे तक यह स्थिति बनी रही। हैकर ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर श्रेया अरोरा रख दिया। साथ ही एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जो उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए दिया था। सिंधिया के साथ पहले भी ऐसा हो चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved