नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) सिडनी टेस्ट मैच(sydney test match) की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है। भारतीय टीम(in the Indian team) में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया। इन सबके बीच विराट कोहली को लेकर लव एंड हेट वाली स्टोरी देखने को मिली। जैसे ही वे मैदान पर आए तो भारतीय समर्थकों ने उनके लिए चीयर किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने विराट कोहली को लेकर जमकर हूटिंग की। इसके बाद उनके कैच पर भी बवाल मच गया।
दरअसल, भारतीय टीम को पहले दो झटके 8वें ओवर की चौथी गेंद पर ही लग गए। स्कॉट बोलैंड के ओवर की पांचवीं गेंद का सामना करने के लिए विराट कोहली को आना पड़ा, जो नंबर चार पर उतरे। अभी गेंद नई थी और गेंद हरकत कर रही थी। विराट कोहली ने पहली गेंद पर ही बल्ला चलाया और वह गेंद किनारा लगकर दूसरे स्लिप की ओर चली गई। गेंद काफी नीची थी तो स्मिथ से संभाला नहीं गया और उन्होंने गेंद को लगभग जमीन से छूते हुए हवा में उछाल दिया। गली के फील्डर ने कैच पकड़ लिया। हालांकि, थर्ड अंपायर का फैसला चौंकाने वाला रहा।
थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद स्मिथ के हाथों में आई तो उस समय जमीन को लग रही थी। थर्ड अंपायर के फैसले से स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नाखुश नजर आई, जबकि भारतीय समर्थकों ने इसे सेलिब्रेट किया। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थकों को यह फैसला पसंद नहीं आया। कुछ पूर्व क्रिकेटर पर भी इस पर दो फाड़ हैं। वहीं, विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो भारतीय समर्थकों ने उनके लिए ताली बजाई और उनको चीयर किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया फैंस ने उनको जमकर बू किया। इसमें सैम कोंस्टास का भी योगदान था, जो बाउंड्री पर खड़े थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved