img-fluid

India vs Australia Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की ए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बाहर

October 22, 2024

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Against Australia)खेले जाने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों (two first-class matches)के लिए भारत की ए टीम का ऐलान(India’s A team announced) कर दिया है. यह सीरीज इसी महीने के आखिर में शुरू होगी. भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी है। बता दें कि भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा।

ईशान किशन को टीम में मौका मिला


इसके बाद यही भारत की ए टीम सीनियर टीम इंडिया के साथ एक वॉर्मअप मैच भी खेलेगी. यह मैच 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से ठीक पहले होगा. इस सीरीज के लिए भारत की ए टीम का उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया है। भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है. जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है।

दमदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स भी शामिल

ईशान ने पिछले कुछ महीनों में रेड बॉल क्रिकेट में 3 शतक लगाए थे. वे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से आने के बाद से बीसीसीआई की नाराजगी झेल रहे थे. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. मगर अब घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाते हुए वो धीरे-धीरे सीनियर टीम में जगह बनाने की ओर हैं।

ईशान के अलावा भी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है. इनमें देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन शामिल हैं. नीतीश कुमार रेड्डी को भी एंट्री मिली है. उन्हें हार्दिक पंड्या का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार और तनुष कोटियन.

Share:

पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, घुटने में चोट के बाद ऋषभ पंत पूरी तरह फिट

Tue Oct 22 , 2024
पुणे । पुणे टेस्ट मैच (pune test match)से पहले टीम इंडिया (Team India)के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज(Three match test series) के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम (Indian Team)के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicketkeeper batsman Rishabh Pant)चोटिल हो गए थे। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved