img-fluid

India vs Australia Final Score Live: भारतीय टीम ने ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, पुरे भारत को गेंदबाजों से ही आस

November 19, 2023

नई दिल्ली: आखिर 45 दिन और 47 मैचों के लंबे सफर के बाद वो दिन आ गया है, जिसका हर किसी को इंतजार था. खास तौर पर भारतीय क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) इसके लिए बेकरार थे. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का फाइनल (Final) खेला जाएगा. दो बार की चैंपियन भारत (India) का सामना पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत समेत शुरुआती 2 मैच हारने के बाद लगातार 8 मैच जीते और फाइनल में अपना नाम लिखवाया. टीम इंडिया के पास 2011 के बाद पहली बार खिताब जीतने का मौका है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट टीम के खिलाफ ये कमाल करने से बेहतर शायद ही कुछ होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2003 के फाइनल की हार का बदला लेने का भी शानदार मौका है.


India vs Australia World Cup 2023 LIVE Score:

ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए.

सूर्या OUT
सूर्यकुमार यादव की संघर्षपूर्ण पारी की समाप्ति हो गई है. सूर्या को जोश हेजलवुड ने पवेलियन रवाना कर दिया है. सूर्या का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने लपका. सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाए. 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है.

3 ओवर्स बाकी
भारतीय पारी में 47 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 223 रन है. सूर्यकुमार यादव 16 और कुलदीप यादव 6 रन पर खेल रहे हैं.

भारत को आठवां झटका
एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए. भारत का स्कोर अब 44.5 ओवरों में आठ विकेट पर 214 रन है. सूर्यकुमार यादव 14 रन पर खेल रहे हैं.

शमी भी आउट
भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया है. मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए. शमी ने 10 गेंदों पर छह रन बनाए. भारत का स्कोर 43.4 ओवरों में सात विकेट पर 211 रन है.

सूर्या पर जिम्मेदारी
भारतीय टीम का पूरा दारोमदार अब सूर्यकुमार यादव पर है. यदि सूर्या क्रीज पर आखिर तक टिके रहते हैं तो भारत एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकता है. 42.4 ओवरों में भारत का स्कोर छह विकेट पर 209 रन है.

केएल राहुल के रूप में भारत ने गंवाया विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को 203 के स्कोर पर झटका लग गया है. केएल राहुल 66 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. राहुल ने 107 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 1 चौका लगाया. केएल राहुल का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया.

75 गेंद बाद आई बाउंड्री
भारतीय टीम को अरसे बाद एक चौका मिला है. 75 गेंदों के बाद ये बाउंड्री आई है. 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ये चौका लगाया है. इससे पहले भारत की आखिरी बाउंड्री 27 ओवर की दूसरी गेंद पर आई थी. 39 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन है.

भारत को 5वां झटका
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांचवां झटका देते हुए रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया है. जडेजा को जोश हेजलवुड ने आउट किया है. उन्होंने इस मैच में 22 गेंदों पर 9 रन बनाए.

केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. एक मुश्किल पिच पर केएल राहुल ने 86 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. राहुल के साथ क्रीज पर इस वक्त रवींद्र जडेजा मौजूद हैं.

30 ओवर खत्म
टीम इंडिया की पारी के 30 ओवर पूरे हो गए हैं. जहां भारत ने 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. इस वक्त केएल राहुल 39 और रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Virat Kohli आउट
विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. कोहली ने 54 रन बनाए. कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. 28.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 148 रन है. रवींद्र जडेजा 0 और केएल राहुल 37 रन पर खेल रहे हैं.

97 गेंद बाद आई बाउंड्री
भारतीय टीम को 97 गेंदों के बाद बाउंड्रीज मिली है. केएल राहुल ने ये चौका लगाया है. भारत का स्कोर 27 ओवरों में तीन विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 34 और विराट कोहली 51 रन पर खेल रहे हैं.

कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 25.4 ओवरों में तीन विकेट पर 134 रन है.

10 ओवर में था स्कोर 80, 20 ओवर में है 115
10 ओवर से 20 ओवर के बीच सिर्फ 35 रन बने हैं. इन 10 ओवरों में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी है. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 59 गेंदों में सिर्फ 34 रनों की साझेदारी हुई है. पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे थे तो इसके बाद के 10 ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन है.

भारत के रनों की रफ्तार रुकी, 54 गेंदों से नहीं आई बाउंड्री
टीम इंडिया के रनों की रफ्तार रुक गई है. लंबे वक्त से बाउंड्री नहीं आई है. आखिरी बाउंड्री 54 गेंद पहले लगी थी. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. विराट कोहली 40 गेंदों में 38 और केएल राहुल 33 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं.

पैट कमिंस ने फेंका तीन रन का ओवर, मायूस दिखीं अनुष्का शर्मा
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी मायूस दिखीं. हालांकि, कोहली अभी क्रीज पर हैं, लेकिन भारत के जल्द तीन विकेट गिरने से स्कोर अब 350 तक जाना मुश्किल हो जाएगा. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
विराट कोहली बेहद विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह केएल राहुल को अपने हिसाब से खिला रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. कोहली 34 और राहुल 10 पर खेल रहे हैं.

कोहली और राहुल से बड़ी उम्मीदें
विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. कोहली 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 30 और केएल राहुल बिना बाउंड्री के 14 गेंदों में सात रन पर हैं.

Cummins ने दिया बड़ा झटका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फाइनल मैच में निराश किया है. श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है.

रोहित शर्मा आउट
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाया है. भारत का स्कोर 10 ओवर्स में दो विकेट पर 80 रन है.

कोहली-रोहित ने बदला गियर
8 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. रोहित शर्मा 35 और विराट कोहली (Virat Kohli) 21 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 24 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाया है. वहीं विराट ने 17 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं.

गिल OUT
शुभमन गिल का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. स्टार्क ने गिल को चलता किया है. गिल का कैच एडम जाम्पा ने लपका. गिल सात गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार रन बना सके. भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है. विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने आए हैं.

Rohit Sharma की धांसू बैटिंग
रोहित शर्मा ने एक बार फिर जोश हेजलवुड को निशाने पर लिया है. रोहित ने जोश हेजलवुड के ओवर्स की आखिरी दो गेंदों पर क्रमश: छक्का और चौका लगाया. चार ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के तीस रन है. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया है.

रोहित ने लगाए दो चौके
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए. भारत का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद 13 रन है. रोहित शर्मा 13 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल (Shubhman Gill) और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) कर रहे हैं.

मैच शुरू होने से पहले हुआ एयर शो
फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए एयर सैल्यूट दिया है. इसका वीडियो फैन्स काफी लाइक कर रहे हैं.

रोहित ने कही ये बात
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है. यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.’

कमिंस ने टॉस के दौरान ये कहा
पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा, ‘हमें पहले बॉलिंग कर रहे हैं. विकेट सूखा विकेट लग रहा है. ओस एक फैक्टर है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है. यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है. हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं.’

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत फील्डिंग चुनी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

Share:

हमास के लिए ना मांगे दुआं, हिरासत में ले रही पुलिस...पढें...किस देश ने लगाई रोक

Sun Nov 19 , 2023
नई दिल्ली। सऊदी अरब [Saudi Arabia] में गाजा [Gaza] और फिलिस्तीन [Palestine] के समर्थन में प्रार्थना करने पर रोक लगा दी गई है। मक्का और मदीना [Mecca and Medina] जैसे पवित्र स्थलों पर हमास [Hamas] के दुआं मांगने पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक ब्रिटिश [British] अभिनेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved