नई दिल्ली (New Dehli)। इंदौर वनडे मुकाबले (ODI matches)में भारतीय (Indian)टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia)को 99 रनों से हराया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा (Capture)जमा लिया है. इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक जमाए. इसके बदौलत मुकाबले में 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने हैं…
भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया. यह मैच इंदौर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं.
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. मगर मैच में बारिश ने दखल दिया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला. इस जवाब में पूरी कंगारू टीम 217 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी. आइए जानते हैं इस मैच में बने 10 ऐतिहासिक और गजब रिकॉर्ड्स के बारे में…
– पहला रिकॉर्ड तो यही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इससे पहली भारतीय टीम ने नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 383 रन बनाए थे. तब वो मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था. इसके अलावा भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल में 3 हजार छक्के लगाने वाली पहली टीम भी बन गई है.
– वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम
भारत – 3007 छक्के
वेस्टइंडीज – 2953 छक्के
पाकिस्तान – 2566 छक्के
ऑस्ट्रेलिया – 2485 छक्के
न्यूजीलैंड – 2387 छक्के
A thorough all-round performance 👊
India take an unassailable 2-0 series lead against Australia with a big win in Indore 👏
📝 #INDvAUS: https://t.co/pO3kSaXW6C pic.twitter.com/MlSxsRVvxN
— ICC (@ICC) September 24, 2023
– भारत के खिलाफ वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज
0/106 – नुवान प्रदीप (श्रीलंका), मोहाली, 2017
0/105 – टिम साउदी (न्यूजीलैंड), क्राइस्टचर्च, 2009
2/103 – कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), इंदौर, 2023
3/100 – जैकब डफी (न्यूजीलैंड), इंदौर, 2023
– किसी वनडे मैच में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
0/113 – मिक लुईस, vs साउथ अफ्रीका, 2006
0/113 – एडम जाम्पा vs साउथ अफ्रीका, 2023
2/103 – कैमरन ग्रीन vs भारत, 2023
0/100 – एंड्र्यू टाई vs इंग्लैंड, 2018
3/92 – झाय रिचर्ड्सन vs इंग्लैंड, 2018
– किसी एक वेन्यू पर बगैर हारे सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
9 – न्यूजीलैंड – यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
8 – पाकिस्तान – क्विंस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो (1 NR)
7 – पाकिस्तान – नियाज स्टेडियम, हैदराबाद (PAK)
7 – भारत – होल्कर स्टेडियम , इंदौर
– किसी एक टीम के खिलाफ भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट
144 – आर अश्विन vs ऑस्ट्रेलिया
142 – अनिल कुंबले vs ऑस्ट्रलिया
141 – कपिल देव vs पाकिस्तान
135 – अनिल कुंबले vs पाकिस्तान
132 – कपिल देव vs वेस्टइंडीज
Sublime hundreds from Shubman Gill and Shreyas Iyer set the base for India's mammoth total in Indore 👊#INDvAUS📝: https://t.co/pO3kSaXW6C pic.twitter.com/ba6V0a9XQJ
— ICC (@ICC) September 24, 2023
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर
481/6 – इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018
438/9 – साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2006
416/5 – साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
399/5 – भारत, इंदौर, 2023
383/6 – भारत, बेंगलुरु, 2013
– एक वनडे मैच में भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छक्के
19 vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013
19 vs न्यूजीलैंड, इंदौर, 2023
18 vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
18 vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 2009
18 vs ऑस्ट्रेलिया, इंदौर, 2023
– एक साल में 5 शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर
विराट कोहली (2012, 2017, 2018, 2019)
रोहित शर्मा (2017, 2018, 2019)
सचिन तेंदुलकर (1996, 1998)
राहुल द्रविड़ (1999)
सौरव गांगुली (2000)
शिखर धवन (2013)
शुभमन गिल (2023)
– 25 साल से कम उम्र में एक साल में 5 शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर, 1996
ग्रीम स्मिथ, 2005
उपुल थरंगा, 2006 (सबसे युवा)
विराट कोहली, 2012
शुभमन गिल, 2023
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved