नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होगा।
ऐसा लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निवेदन को स्वीकार कर लिया है।
तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से होगा, जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। एकदिवसीय मैच संभवत: 26, 28 और 30 नवंबर को ब्रिस्बेन, जबकि टी20 मुकाबले एडिलेड ओवल में चार, छह और आठ दिसंबर को खेले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved