• img-fluid

    ​भारत-उज्बेक सैन्य अभ्यास Uttarakhand के चौबटिया में शुरू, आतंकी ऑपरेशन की तकनीक सीखेंगे सैनिक

    March 10, 2021

    नई दिल्ली । भारत-उज्बेकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक-2’ का दूसरा संस्करण बुधवार से उत्तराखंड में रानीखेत के पास चौबटिया में शुरू हुआ। युद्ध-कौशल को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह आतंकवाद-निरोधक अभ्यास 19 मार्च तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘डस्टलिक-2’ की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस अभ्यास का पहला संस्करण नवम्बर, 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।


    उज्बेकिस्तान और भारतीय सेना के 45 सैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं। दोनों सेनाएं संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत पर्वतीय, ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में काउंटर आतंकवादी अभियानों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और कौशल साझा करेंगी। यह अभ्यास 17 से 18 मार्च तक निर्धारित 36 घंटे के संयुक्त सत्यापन के साथ समाप्त होगा। यह सत्यापन अभ्यास दोनों सेनाओं के लिए खुद का परीक्षण करने के लिहाज से इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वे ऐसे परिदृश्यों में वास्तविक संचालन की चुनौतियों से गुजर रहे हैं। यह संयुक्त अभ्यास निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य और राजनयिक संबंधों को गति प्रदान करेगा और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोनों राष्ट्रों के मजबूत संकल्प को भी दर्शाता है।

    उज्बेकिस्तान के सैनिकों की टुकड़ी अपने युद्ध-कौशल को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से भारतीय सैनिकों के साथ आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास करने 08 मार्च को सुबह दिल्ली पहुंची थी। इसके बाद उत्तराखंड में रानीखेत के पास चौबटिया पहुंचकर संयुक्त अभ्यास शुरू किया। 19 मार्च तक चलने वाले अभ्यास के दौरान जम्मू-कश्मीर में होने वाले आतंकी ऑपरेशन की स्थिति चौबटिया में बनाई जाएगी। यह आतंकी कार्रवाई की स्थिति ठीक वैसी ही होगी जैसे कश्मीर में होती है। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का अभ्यास करेंगी और एक-दूसरे से युद्ध कौशल सीखेंगी। कश्मीर में जवानों को कई तरह की विषम परिस्थितियों जैसे पथराव से खुद को बचाने के साथ ही भारी क्षति से बचते हुए ऑपरेशन करना पड़ता है।

    दोनों देशों की सेनाएं पहाड़ी ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में आतंकी कार्रवाई से निटपने की कुशलता विकसित करने का सैन्य अभ्यास करेंगी। विशेष बलों पर नजर रखने की तकनीक, हाई-टेक कमांड पोस्ट के माध्यम से निगरानी, हेलीकॉप्टरों से संचालन और खुफिया-आधारित सर्जिकल स्ट्राइक इस अभ्यास के मुख्य आकर्षण होंगे। ड्रिल में एक मॉड्यूल भी होगा, जिसमें दोनों सेनाएं एक-दूसरे से रिहायशी इलाकों में काउंटर-टेरर ऑपरेशन के दौरान भारी नुकसान न होने की तकनीक सीखेंगी। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 13 कुमाऊं रेजिमेंट कर रही है जिसे रेजांग ला बटालियन के रूप में भी जाना जाता है। इस रेजिमेंट ने 1962 के युद्ध में चीन का रेजांग ला में बहादुरी से मुकाबला किया था।

    डस्टलिक-1 संयुक्त सैन्य अभ्यास का पहला संस्करण उज्बेकिस्तान में ताशकंद के पास नवम्बर, 2019 में हुआ था। अभ्यास के पहले संस्करण के दौरान भी शहरी परिदृश्य में उग्रवाद और आतंकवाद पर ही ध्यान केन्द्रित किया गया था। जवानों ने हथियार चलाने के हुनर सीखने और आतंकवाद से मुकाबला करने के अनुभवों को साझा किया था। अभ्यास ने सेनाओं को अधिक सांस्कृतिक समझ, अनुभवों को साझा करने और आपसी विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया था। भारतीय सेना के अनुसार यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाएगा।

    Share:

    Stock market: सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, निफ्टी में 76 अंक की उछाल

    Wed Mar 10 , 2021
    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार (Stock market) में तेजी जारी रही। प्रमुख सूचकांक लगातार तीन सत्रों से बढ़त हासिल कर रहे हैं। हालांकि अंतिम घंटे में बाजार की बढ़त का सिलसिला कुछ कम जरूर हुआ लेकिन कुल मिलाकर सेंटिमेंट सकारात्मक ही रहा। वैश्विक और एशियाई बाजारों की मजबूती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved