img-fluid

India-USA मजबूत कर रहे रणनीतिक साझेदारी, आतंकवाद और नशीले पदार्थों पर कसेंगे नकेल

March 01, 2024

वाशिंगटन (Washington)। भारत और अमेरिका (India and America) के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने (enhance Strategic Cooperation.) के मकसद से गृह सचिव अजय भल्ला (Home Secretary Ajay Bhalla.) और अमेरिकी उपसचिव क्रिस्टी कैनेगलो (US Deputy Secretary of State Kristi Canegallo) के बीच वार्ता हुई। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने ड्रग्स यानी मादक पदार्थों की समस्या से निपटने, आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की। अनियमित प्रवासन के मुद्दे पर भी बात की गई। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दोनों देशों ने 27-29 फरवरी के बीच नई दिल्ली में वार्ता की।


भारत और अमेरिका के बीच बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और क्रिस्टी कैनेगलो ने आव्रजन कानून लागू करते हुए वैध आव्रजन मार्गों तक पहुंच के विषय पर भी मंथन किया। इस कानून के तहत जरूरतमंद नागरिकों की वापसी को लेकर अमेरिका और भारत ने प्रतिबद्धता जताई है। ऐसे लोगों के पास अमेरिका में रहने का कानूनी आधार नहीं होता।

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कमजोर प्रवासियों का शिकार और उनसे लाभ कमाने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए दोनों देश आपस में कानूनी रूप से सहयोग करेंगे। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच यूएस-इंडिया काउंटरनारकोटिक्स वर्किंग ग्रुप (USICWG) के योगदान पर भी चर्चा की गई।

USICWG दोनों देशों के बीच दवा नियामक से जुड़े मुद्दों, कानून प्रवर्तन सहयोग और बहुपक्षीय मंचों में समन्वय जैसे बिंदुओं पर काम करती है। दवा की मांग में कमी से निपटने को लेकर होने वाले संयुक्त प्रयासों के मामले में भी यूएसआईसीडब्लूजी मार्गदर्शन करता है।

Share:

संगीन आरोप होने के बावजूद बचता रहा शाहजहां शेख, ढेरों केस दर्ज होने पर भी नहीं लिया गया कोई एक्‍शन

Fri Mar 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता रहे शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर महिलाओं के उत्पीड़न से लेकर जमीन कब्जाने और तीन बीजेपी समर्थकों (BJP supporters) की हत्या करने जैसे कई संगीन आरोप (allegation) हैं. गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने शाहजहां को छह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved