img-fluid

रक्षा में सहयोग बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका, व्यापार समझौते पर प्रगति का किया स्वागत

  • April 22, 2025

    नई दिल्ली। भारत और अमेरिका (India and America) ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral trade agreements.) के लिए बातचीत में प्रगति का सोमवार को स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) ने रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की। मोदी ने आधिकारिक वार्ता के बाद अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर वेंस, भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


    पीएम मोदी और वेंस ने रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही, आगे बढ़ने के लिए वार्ता और कूटनीति पर जोर दिया। वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से भारत सहित लगभग 60 देशों के पर नए टैरिफ लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है। भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि फरवरी में वाशिंगटन डीसी में मोदी और ट्रंप की वार्ता के दौरान सहमति बनी थी। व्यापार समझौते में टैरिफ और बाजार पहुंच सहित कई मुद्दों पर सहमति बनने की संभावना है।

    द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा
    विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। इसमें कहा गया, ‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी ध्यान दिया।’ यह पहली बार है कि दोनों पक्षों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसके इस साल के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

    बैठक बाद जारी विज्ञप्ति में क्या कहा गया
    भारतीय वार्ताकारों का प्रतिनिधिमंडल बीटीए पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए बुधवार को यूएस की यात्रा पर जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया गया था। दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को भारत में सुखद व उपयोगी प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं।

    ट्रंप के भारत दौरे पर आने की संभावना
    इस साल के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप के क्वाड समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने की संभावना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। वार्ता का जोर द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ रक्षा और ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर था। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सप्ताहांत में इटली की अपनी यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचा। वेंस 12 वर्षों में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले 2013 में जो बाइडन ने नई दिल्ली का दौरा किया था।

    Share:

    ट्रंप के आगे झुकने को तैयार नहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अब उठाया बड़ा कदम; मामला कोर्ट तक पहुंचा

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्ली । हार्वर्ड यूनिवर्सिटी(Harvard University) ने अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रीय अदालत (National Court)में मुकदमा दायर(filed suit) किया है। इसमें विश्वविद्यालय ने ट्रंप प्रशासन द्वारा अरबों डॉलर की फंडिंग को रोकने के फैसले को अवैध और असंवैधानिक करार देने की मांग की है। यह मुकदमा ट्रंप प्रशासन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved