img-fluid

‘भारत-अमेरिका के संबंध समान विचार पर आधारित’- अमेरिकी रक्षा मंत्री

June 01, 2024

सिंगापुर। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि भारत-अमेरिता के रिश्ते समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है। इन दोनों देशो के बीच के संबंधों में रफ्तार भी बढ़ेगी। ऑस्टिन की यह टिप्पणी शांगरी ला डायलॉग में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल पर आई। बता दें कि शांगरी ला डायलॉग एशिया का प्रमुख रक्षा शिखर सम्मेलन है।

भारत-अमेरिका के रिश्ते को लेकर एक प्रतिनिधि ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से सवाल किया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “मौजूदा समय में भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। यह उतना ही अच्छा और बेहतर है, जितना पहले था।” उन्होंने आगे कहा, “हम भारत के साथ मिलकर बख्तरबंद वाहनों का सह-उत्पादन कर रहे हैं। इस परियोजना में प्रगति हुई है।”


ऑस्टिन ने आगे कहा, “भारत-अमेरिका के संबंध समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है। इसलिए मुझे लगता है कि इस रिश्ते में जो गति हम देख रहे हैं, वह न केवल जारी रहेगा बल्कि ये रफ्तार भी पकड़ेगी।” हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर ऑस्टिन ने कहा, “इस क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ, रक्षा उद्योग को बेहतर तरीके से एकीकृत करने के लिए हम राष्ट्रीय बाधाओं को तोड़ रहे हैं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि हिंद-प्रशांत में अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

Share:

चेन्‍नई से मुंबई जाने वाली IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी

Sat Jun 1 , 2024
नई दिल्‍ली. चेन्‍नई (Chennai) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट (flight) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फ्लाइट के क्रू मेंबर (Crew Members) को एक चिट्ठी मिली जिसमें विमान को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी गई. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved