• img-fluid

    भारत-अमेरिका एक- व्हाइट हाउस में मिले मोदी-बाइडेन

    September 24, 2021

    नई दिल्‍ली । अमेरिका यात्रा (America travel) पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार रात 8.30 व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बीच मुलाकात हुई इस दौरान पीएम मोदी का बाइडेन ने गर्मजोशी से स्‍वागत किया।


    व्हाइट हाउस (the White House) में हुई बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि अमेरिका और भारत संबंध कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ध्‍यान दिलाते हुए कहा कि 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे और आज यह सच साबित हो गया।


    मीटिंग के दौरान यूएस राष्ट्रपति बाइडेन ने कई अहम बिन्‍दुओं पर भी वैश्विक स्‍त्‍र पर चर्चा की । पीएम मोदी नेभी भारत-अमेरिका के संबंधों में व्‍यापार को अहम बताया तो वहीं बाइडेन ने भी इस मुलाकात ऐतिहासिक है ।



    वहीं राष्ट्रपति बाइडेन अपनी मुंबई विजिट को याद किया। उस समय वे अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच गुरुवार को वॉशिंगटन में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी, साझा हितों के वैश्विक मुद्दों, अफगानिस्तान और भारत-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा की।

     


    प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी में अमेरिका की ओर से मिले सहयोग, उनके योगदान के लिए हैरिस का आभार व्यक्त किया।

    इस दौरान कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। पाकिस्तान को इन आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अमेरिका और भारत के सुरक्षा हित मजबूत हों। कमला हैरिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत और अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद को खत्म करे। कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का एक बहुत ही अहम साझेदार है।

    अमेरिका को भारत के लोगों की जरूरत और उसके लोगों के वैक्सीनेशन में सहयोग देने पर गर्व है। उन्होंने कोविड टीकों के निर्यात को फिर से शुरू करने की भारत की घोषणा का स्वागत किया और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत रोजाना करीब एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर रहा है।

    Share:

    मप्रः ग्वालियर के लोग अब ट्रेन से सीधे जा सकेंगे तिरुपति

    Sat Sep 25 , 2021
    – केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई आंध्रप्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को हरी झंडी ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया। ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर सिंधिया ने तिरुपति के लिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved