नई दिल्ली । अमेरिका यात्रा (America travel) पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार रात 8.30 व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बीच मुलाकात हुई इस दौरान पीएम मोदी का बाइडेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Had an outstanding meeting with @POTUS @JoeBiden. His leadership on critical global issues is commendable. We discussed how India and USA will further scale-up cooperation in different spheres and work together to overcome key challenges like COVID-19 and climate change. pic.twitter.com/nnSVE5OSdL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
व्हाइट हाउस (the White House) में हुई बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि अमेरिका और भारत संबंध कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे और आज यह सच साबित हो गया।
Meeting @POTUS @JoeBiden at the White House. https://t.co/VqVbKAarOV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
मीटिंग के दौरान यूएस राष्ट्रपति बाइडेन ने कई अहम बिन्दुओं पर भी वैश्विक स्त्र पर चर्चा की । पीएम मोदी नेभी भारत-अमेरिका के संबंधों में व्यापार को अहम बताया तो वहीं बाइडेन ने भी इस मुलाकात ऐतिहासिक है ।
वहीं राष्ट्रपति बाइडेन अपनी मुंबई विजिट को याद किया। उस समय वे अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच गुरुवार को वॉशिंगटन में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी, साझा हितों के वैश्विक मुद्दों, अफगानिस्तान और भारत-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा की।
Glad to have met @VP @KamalaHarris. Her feat has inspired the entire world. We talked about multiple subjects that will further cement the India-USA friendship, which is based on shared values and cultural linkages. pic.twitter.com/46SvKo2Oxv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी में अमेरिका की ओर से मिले सहयोग, उनके योगदान के लिए हैरिस का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। पाकिस्तान को इन आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अमेरिका और भारत के सुरक्षा हित मजबूत हों। कमला हैरिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत और अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद को खत्म करे। कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का एक बहुत ही अहम साझेदार है।
अमेरिका को भारत के लोगों की जरूरत और उसके लोगों के वैक्सीनेशन में सहयोग देने पर गर्व है। उन्होंने कोविड टीकों के निर्यात को फिर से शुरू करने की भारत की घोषणा का स्वागत किया और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत रोजाना करीब एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved