• img-fluid

    भारत-यूएई के बीच हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता, यूएई के व्‍यापार मंत्री ने कही ये बड़ी बात

  • March 29, 2022

    नई दिल्‍ली। यूएई के व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी (UAE Trade Minister Thani bin Ahmed Al Zayoudi) ने कहा, “भारत (India) और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के बीच संबंध समझौतों ( biggest agreement) से परे हैं… मुझे भारत के साथ हुए समझौते से बड़ा कोई समझौता नहीं दिखता.” उन्होंने कहा, “भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) सबसे बड़ा समझौता है जिस पर हमने हस्ताक्षर किए हैं. जिस पर सहमति हुई है वह एक तकनीकी चर्चा है. अगर कुछ ऐसा है जिसे हमें संशोधित करना होगा तो हम इसे संशोधित करेंगे.” जायौदी ने कहा, “हम तीन मंत्रियों और बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ 12 मई से 15 मई तक भारत की यात्रा करेंगे. हम इस समझौते को कैसे लागू कर सकते हैं और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं इस पर बात करेंगे.”



    वहीं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “यूएई के साथ साझेदारी आर्थिक, रणनीतिक और भू-राजनीतिक है. हमें अपने लक्ष्यों को रीसेट करना चाहिए और एक व्यापक कैनवास की तलाश करनी चाहिए, जिसमें यह साझेदारी काम करे और संभवत: 2030 तक यूएई और भारत के बीच $250 बिलियन तक जा सके.”
    इससे पहले इस साल फरवरी में भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक व्यापार को अगले पांच वर्षों में 100 बिलियन अमरीकी डॉलर तक बढ़ाना है. इस सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच वर्चुअल शिखर बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे.

    Share:

    भारत को मिली बड़ी राहत, अमेरिका ने कोविड यात्रा नियमों में दी ढील, लेवल 3 से लेवल 1 तक घटाया

    Tue Mar 29 , 2022
    वॉशिंगटन। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने भारत (india) के लिए अपनी COVID-19 यात्रा एडवाइजरी को स्तर 3 (उच्च जोखिम) से स्तर 1 (कम जोखिम) तक ले जाते हुए आसान कर दिया है. सीडीसी (CDC) ने अपनी सलाह में कहा कि उसने भारत के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved