नई दिल्ली। यूएई के व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी (UAE Trade Minister Thani bin Ahmed Al Zayoudi) ने कहा, “भारत (India) और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के बीच संबंध समझौतों ( biggest agreement) से परे हैं… मुझे भारत के साथ हुए समझौते से बड़ा कोई समझौता नहीं दिखता.” उन्होंने कहा, “भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) सबसे बड़ा समझौता है जिस पर हमने हस्ताक्षर किए हैं. जिस पर सहमति हुई है वह एक तकनीकी चर्चा है. अगर कुछ ऐसा है जिसे हमें संशोधित करना होगा तो हम इसे संशोधित करेंगे.” जायौदी ने कहा, “हम तीन मंत्रियों और बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ 12 मई से 15 मई तक भारत की यात्रा करेंगे. हम इस समझौते को कैसे लागू कर सकते हैं और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं इस पर बात करेंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved