• img-fluid

    अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त, आपत्ति जता कहा- ये आरोप तो…

  • November 02, 2024

    नई दिल्ली: कनाडा की उप-विदेश मंत्री के बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है. देश की सरकार की ओर से आरोपों को बेबुनियाद करार दिया गया है. शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया गया, “भारत सरकार ने कनाडा के डिप्लोमेट को बुलाकर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान के लिए कड़ी आपत्ति जताई है. उन्हें नोट हैंडओवर किया गया और कड़ी आपत्ति जताई गई. यह भी बताया गया कि लगाए गए आरोप अनर्गल और निराधार हैं. सुनियोजित सजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया को लीक की गई है. इस तरह की गलत जानकारी से द्विपीक्षय समझौते पर असर पड़ेगा.” विदेश मंत्रालय ने इससे पहले शुक्रवार को कनाडा के डिप्लोमेट को समन किया था.


    विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “यह भारत के खिलाफ साजिश रचकर हमला करने की कनाडा की रणनीति का एक और उदाहरण प्रतीत हो रहा है. उल्लेखनीय है कि कनाडा के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले भी खुले तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि वे वेश्विक स्तर पर भारत की राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरह ये सभी आरोप बिना पुख्ता सबूतों के लगाए गए हैं.”

    Share:

    J&K: खानयार मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर, जिस घर में फंसे आतंकी; उसे जवानों ने लगा दी आग

    Sat Nov 2 , 2024
    खानयार: जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुबह से ही दो अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ जारी रही. एक तरफ अनंतनाग के कोकरनाग में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया तो दूसरी ओर श्रीनगर के खानयार की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसमें दो एसओजी कर्मी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved