img-fluid

भारत में मार्च 2021 तक कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन स्थापित करेगी ये कंपनी

December 09, 2020


नई दिल्ली । लक्जमबर्ग की कंपनी बी मेडिकल सिस्टम (Company B Medical System of Luxembourg) के अगले साल मार्च महीने तक भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज (cold storage) चेन की सुविधा से जुड़ा तंत्र स्थापित कर लेगा। कंपनी के सीईओ एल प्रोवोस्ट ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वह भारत में अगले साल मार्च तक कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज केंद्रों की सुविधा स्थापित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में प्रौद्योगिकी को स्थानांतरित करने और यहां विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए टीम भेजी जा रही है। गुजरात उन राज्यों में से एक है, जहां हम इसके लिए उपयुक्त जगह की तलाश करेंगे।

वहीं, बी मेडिकल सिस्टम्स के डिप्टी सीईओ जे दोशी ने कहा कि हम भारत में निर्माण करेंगे और हमारा लक्ष्य मार्च 2021 तक एक विनिर्माण इकाई शुरू करना है। तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य हमारे साथ संपर्क में हैं।

बता दें कि 19 नवंबर को पहले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को बेटेल ने पीएम मोदी के समक्ष प्रस्ताव रखा था। भारत में टीकों के अंतिम-मील वितरण को लेकर चिंताओं को देखते हुए, पीएम मोदी ने तुरंत इस मौके का फायदा उठाया, जिसके बाद गुजरात सरकार के साथ संपर्क स्थापित करने वाली कंपनी और लक्जमबर्ग की कंपनी की ओर से प्रस्ताव रखे गए थे।

Share:

Pfizer-BioNTech की वैक्सीन का ट्रायल, सभी की आशा इससे जुड़ी

Wed Dec 9 , 2020
नई दिल्‍ली । कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम देशों में तैयारी चल रही है, लेकिन ब्रिटेन में सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन आई. दावा किया जा रहा है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन 16 वर्ष के आयु और उससे ज्यादा के उम्र वालों के लिए अधिक कारगर है. कंपनी ने वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved