• img-fluid

    चीन-PAK से तनाव के बीच US से 300 करोड़ डॉलर में ड्रोन खरीदेगा भारत

  • March 10, 2021

    नई दिल्ली। चीन (China), पाकिस्तान (Pakistan) जैसे पड़ोसी मुल्कों से सीमा पर तल्ख संबंधों का सामना कर रहा भारत (India) लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है। अब भारत सीमा पर चौकसी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका से 30 सशस्त्र ड्रोन (Armed Drones) खरीदने का विचार कर रहा है। खास बात है कि इससे पहले सीमा पर ड्रोन्स का इस्तेमाल निगरानी और गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए किया जाता था। भारत ने कुछ समय पहले ही अमेरिका से दो ड्रोन लीज पर लिए थे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी बताते हैं कि देश अगले महीने 3 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी देगा। इस डील में 30 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन शामिल होंगे। इनका निर्माण सेन डिएगो स्थित जनरल एटॉमिक्स में होगा। इन सशस्त्र ड्रोन्स के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद सुरक्षा स्तर पर सेना की ताकत में खासा इजाफा होगा।

    खास बात है कि भारत, अमेरिका के रणनीतिक सुरक्षा साझेदार के रूप में उभर रहा है। खासतौर से चीन को लेकर ये साझेदारी और मजबूत हुई है। हालांकि, इस डील को लेकर अभी किसी तरह कि आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारतीय रक्षा मंत्रालय और जनरल एटॉमिक्स के प्रवक्ताओं ने मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है। वहीं, पेंटागन अधिकारियों की तरफ से डील को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

    क्या है MQ-9B ड्रोन? : MQ-9B ड्रोन 48 घंटों तक उड़ान भर सकता है। साथ ही ये अपने साथ 17 किलोग्राम तक का वजन भी लेकर काम कर सकते हैं। इनके शामिल होने के बाद भारतीय सेना दक्षित भारतीय महासगर में चीनी युद्धपोतों पर बेहतर तरीके से निगरानी कर सकेगी। इसके अलावा हिमालय में भारत-पाकिस्तान सीमा के विवादित क्षेत्र में भी सेना को काफी मदद मिलेगी।

    मार्च में होने वाली है पहली क्वाड बैठक : स्थानीय मीडिया के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस महीने भारत का दौर कर सकते हैं। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही क्वाड बैठक के जरिए भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ बैठक करेंगे। भारत सरकार की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात 12 मार्च को वर्चुअल तरीके से होने जा रही है।

    Share:

    थाईलैंड के PM पत्रकारों के सवालों से झल्लाए, सैनिटाइजर का किया छिड़काव

    Wed Mar 10 , 2021
    बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री से पत्रकारों ने कुछ सवाल क्या पूछ लिए कि वो भड़क उठे। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा (Prayut Chan-o-Cha) ने बैंकॉक में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान झल्लाकर सामने बैठे पत्रकारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया। At the end of today’s weekly post-cabinet meeting presser, PM @prayutofficial was asked yet again about […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved